पीठदर्द से राहत पाने के लिये दवाईयां नहीं, बल्कि ये 5 योगासन करो जल्दी और लंबा आराम मिलेगा

Akanksha Tiwari

कहते हैं रोज़ाना योगा करने से इंसान फ़िट और फ़ाइन रहता है. यही नहीं, कई बीमारियों का समाधान भी योगा ही है. जैसे कमरदर्द को ही ले लीजिये. आज कल कामकाजी लोगों को अकसर पीठदर्द की समस्या रहती है. इस समस्या से योगा करके छुटकारा पाया जा सकता है.  

इस तरीके से पाइये पीठ दर्द से राहत: 

1. बॉडी स्‍ट्रेच 

पीठ दर्द से राहत पाने के लिये बॉडी स्ट्रेच करिये. इसके लिये सबसे पहले सीधे खड़े हो जाइये, फिर दोनों हाथों को कमर तक ले जा कर, पीछे झुकने की कोशिश करें. ऐसा रोज़ान करने से दर्द में आराम मिलती है.  

aarp

2. ताड़ासन  

इसमें आपको अपने शरीर को ऊपर की ओर खींचना है, जिससे की पूरा प्रेशर आपके पंजों पर आ जाये. ये काम आपको खाली पेट करना है.  

pikdo

4. मकरासन 

मकरासन में ठुड्डी को ज़मीन पर लगाकर सीधा लेटें. इसके बाद हाथों पर ठुड्डी को टिकायें. फिर सांस लेते हुए पैरों को मोड़ें और सांस छोड़ने के साथ पैरों को सीधा करें.  

mensxp

5. मर्जरी आसन 

इस आसन में घुटनों और हाथों को फ़र्श पर सीधा रखते हुए घोड़े की पोज़िशन पर सीधा खड़े हों. इसके बाद सांस अंदर लेते हुए रीढ़ की हड्डी को ऊपर की ओर खीचें. अब आपको धीरे-धीरे सांस छोड़ कर नॉर्मल अवस्था में आना है.  

navbharattimes

योगा करिये और फ़िट रहिये. 

Lifestyle से जुड़े और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका