अगर अलमारी में रखी साड़ियां पुरानी हो रही हैं, तो उन्हें इन 15 तरीकों से इस्तेमाल कर लो

Akanksha Tiwari

भारतीय महिलाओं का पसंदीदा पहनवा साड़ी है. शायद यही वजह है कि हमारी मम्मियों की अलमारी साड़ियों से भरी होती है. वो बात और है कि इनमें से ज़्यादातर साड़ियां पुरानी हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी कबर्ड में जगह घेरे हुए हैं. अगर आपके घर में भी पुरानी साड़ियां पड़ी हुई हैं, तो परेशान होने के बजाए उन्हें इस तरह से इस्तेमाल करें.

1. ड्रेस

शादी का सीज़न नजदीक है. अब ऐसे में मार्केट जाकर ड्रेस में पैसे ख़र्च करने की क्या ज़रूरत है, जब पुरानी साड़ी से ऐसी ख़ूबसूरत ड्रेस तैयार हो सकती है.

2. प्लाज़ो पैंट्स

कभी सोचा था कि साड़ी से इस तरह के प्लाज़ो पैंट्स भी तैयार किये जा सकते हैं, हमें पता है आपको ये नहीं पता था. वैसे इन्हें पहनना बेहद आरामदायक होता है.

3. धोती पैंट्स

आपने काफ़ी एक्ट्रेसेस को इस तरह का पैंट पहने हुए देखा होगा, बस फिर देर किस बात की. मम्मी की साड़ी उठाइये और सिलवा लीजिये ऐसी ट्रेडिंग धोती.

4. किमोनो जैकेट

इस जैकेट की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे आप किसी भी चीज़ के साथ पहन सकते हैं. सर्दियां भी नजदीक हैं, ऐसे में साड़ी से अच्छी-ख़ासी जैकेट बनाई जा सकती है.

5. पैंट-सूट

ये Combo आपको एक रिच और क्लासी लुक देता है.

6. स्कर्ट

स्कर्ट पहनना हर किसी को पसंद होता है, साड़ी का इससे अच्छा इस्तेमाल और क्या हो सकता है भला!

7. कुर्ता

कुर्ता शादी-ब्याह में भी पहन सकते हैं और ऑफ़िस में भी. इसीलिए मम्मी की साड़ी का उपयोग करिये और उससे इस तरह का कुर्ता डिज़ाइन करवा डालिये.

8. अनारकली सूट

साड़ी से आसानी से इस तरह का अनारकली सूट बनाया जा सकता है. कमाल की बात ये है कि ये कभी आउट ऑफ़ फै़शन भी नहीं होते.

9. दुपट्टा

ओढ़नी ओढ़ के नाचूं… गाना इसीलिए है ताकि साड़ी का दुपट्टा बनवा लें.

10. लहंगा

हैवी साड़ी से लहंगा तैयार किया जा सकता है और उसे किसी भी फंक्शन में पहना जा सकता है.

11. जैकेट

ठंड के मौसम में जैकेट की ज़रूरत सभी को पड़ती है, बस फिर देरी किस बात की. मम्मी की साड़ी से जैकेट बनवा लो, अच्छी लगेगी.

12. Shorts

शॉर्ट्स देखने में छोटे होते हैं, लेकिन उनके दाम उतने ही हाई होते हैं. इसीलिए साड़ी को जाया मत होने दो और इस तरह के Shorts बनवा लो.

13. बैग

कपड़े के साथ-साथ बैग की ज़रूरत भी पड़ती है. ख़ैर इसके लिए भी मम्मी की साड़ी ज़िंदाबाद.

14. कुशन कवर

घर पर साड़ी के होते हुए कुशन कवर बाहर से खरीदने की ज़रूरत नहीं है.

15. पर्दे

साड़ी के पर्दे, तो लगभग हर घर में पाये जाते हैं. अगर अब तक आपने नहीं बनाया, तो अब बना लीजिये.

अगर आप भी साड़ी से कुछ बनाना जानते हैं, तो कमेंट में अपना हुनर दिखा सकते हैं. 

Source : SW

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका