ओडिशा में है रात में चमकने वाला समुद्री तट. दोस्तों के साथ अगला ट्रिप यहीं का कर लेना

Sanchita Pathak

प्रकृति ने हमें अपार ख़ूबसूरतियों का पिटारा सौंपा है. भारत पर कुदरत ज़्यादा ही महरबान रही है. यक़ीन न हो तो ये तस्वीरें देख लो. 

Jet Setter
Travel Triangle
Tripoto
Indian Luxury Trains
Travelogy India
Sky Met Weather

Beach सुनकर ज़्यादातर युवाओं के दिमाग़ में एक ही जगह का नाम आता है… गोवा 

Home Vilas

हालांकि देश में और भी ख़ूबसूरत समुद्री तट हैं. रात में चमकते तारों, चंदा, जुगनूओं को तो आपने देखा ही होगा. जुगनू जिस प्रक्रिया से चमकते हैं उसे Bioluminiscence कहते हैं. जुगनूओं के अलावा भी कई जीव चमकते हैं.  

क्या आप जानते हैं कि समुद्री तट भी रात में चमकते हैं? समुद्र में कई जीव हैं जो जुगनूओं की तरह ही चमकते हैं. कई बार वो तैर कर तट तक पहुंच जाते हैं और इस वजह से समुद्री तट भी चमकने लगते हैं.


मॉलदिव्स, लक्ष्यद्वीप में ऐसे द्वीप हैं. पूर्वी भारत में ऐसा एक और समुद्री तट है, बंगाल की खाड़ी में.   

भीतरकनिका नेशनल पार्क में स्थित समुद्री तट पर रात में अद्भुत नज़ारा दिखता है.  

चमकते समुद्री तट के अलावा भी इस नेशनल पार्क में कई अद्भुत जीव-जन्तु, पेड़-पौधे पाए जाते हैं. 

कैसे पहुंचे? 


हवाई सफ़र- इस नेशनल पार्क का सबसे नज़दीकी हवाई अड्डा है भुवनेश्वर. वहां से टैक्सी बुक करके नेशनल पार्क तक पहुंचा जा सकता है.

रेल मार्ग- नेशनल पार्क से नज़दीकी रेलवे स्टेशन हैं भद्रक और पारादीप. भुवनेश्वर से भद्रक की कई ट्रेनें चलती हैं. वहां से टैक्सी से नेशनल पार्क पहुंच सकते हैं. 

तो इंतज़ार किस बात का है? एक चक्कर इस अद्भुत बीच का भी लगाकर आओ.  

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे