क्या आपको पता है कि सालों से जिस तरीके से आप सुई में धागा डालते आ रहे हैं, वो सही नहीं, ग़लत है?

Akanksha Tiwari

रोज़मर्रा के कई काम ऐसे होते हैं जिनसे हम दूर भागते हैं, क्योंकि वो काम कम और सिर दर्द ज़्यादा होते हैं. अब जैसे कि सुई में धागा डालने का काम ही ले लीजिए. काम जितना छोटा है, मेहनत उतनी ही अधिक है.

ये एक ऐसा काम जो करना अधिकतर लोगों को पसंद नहीं होगा, सही है न? कहीं आप भी उन्हीं लोगों में से तो नहीं, जिन्हें सुई में धागा डालना बिल्कुल पसंद नहीं, लेकिन फिर भी न चाहते हुए भी मजबूरी में करना पड़ता है?

Indiatimes

वैसे एक राज़ की बात बताऊं. आप इतने सालों से जिस तरह से इस काम को करते आ रहे हैं, असल में वो तरीका ग़लत है. क्या! क्या! क्या! नहीं बिल्कुल सही पढ़ा है आपने. अब ज़रा नीचे दिये गए इस छोटे से वीडियो पर नज़र डालिये और देखिये, किस तरह से इस महिला ने चंद सकेंड में आसानी से सुई में धागा डाल दिया.

वीडियो John Bick नामक यूज़र द्वारा पोस्ट किया गया है, जिसे देखने के बाद लगा कि इतने सालों से हम इतने आसान काम के लिए कितना परेशान होते आ रहे हैं.

अब समझ गये न कि सुई में धागा कैसे डालना है और हां अगर आपके आस-पास के लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं है, तो इस पोस्ट में उन्हें टैग कर या फिर इसे शेयर कर लोगों को इससे अवगत करा सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे