21 साल की उम्र में पूरे 196 देश घूमने का रिकॉर्ड बना चुकी है ये लड़की और हमसे गोवा नहीं हो पा रहा

Kundan Kumar

हम इस धूप में छुट्टी के दिन भी बाहर नहीं निकल पाते, ये 21 साल की लड़की पूरी दुनिया घूम आई और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.  

21 साल की Lexie Alford ने नॉर्थ कोरिया में कदम रखते ही 24 साल के James Asquith का पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. पिछले 31 मई को Lexie Alford ने सभी 196 स्वतंत्र देशों की यात्रा पूरी कर ली.   

Lexie के माता पिता की ट्रैवलिंग एजेंसी है. बचपन से ही वो अपने घर में यही माहौल देखते हुए बड़ी हुई. इस काम के लिए उसे मां-बाप का भी समर्थन मिला.  

Lexie का असली मकसद वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का नहीं था, लोगों ने जताया कि वो ऐसा भी कर सकती है, उसपर भरोसा किया तब Lexie वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के दिशा में आगे बढ़ी. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो इस काम जुट गई.  

‘वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बारे में मैंने पहली बार अक्टूबर, 2016 में सोचा था. मैं तब कैलिफ़ॉर्निया में अपने घर पर थी. हाई स्कूल से दो साल पहले ग्रेजुएट हो चुकी थी और लोकल कॉलेज से एसोसिएट डिग्री मिल गई थी. मैं एक साल ड्रॉप कर के रिकॉर्ड बनाने को फ़ुल टाइम देने कि लिए तैयार थी.’  

दुनिया घूमना कोई सस्ता शौक़ तो है नहीं, इसलिए Lexie ने इस चीज़ को लेकर काफ़ी योजनाएं बनाईं और अपने ख़र्चे ख़ुद निकाले. इंस्टाग्राम पेज की मदद से उसे कई स्पॉन्सर मिल गए. अपनी पूरी यात्रा के दौरान Lexie ने कई तस्वीरें खींची और ब्लॉग्स लिखे. साथ ही साथ, कई ट्रैवल शो होस्ट किए, जो अभी ऑन-एयर नहीं हुए हैं.    

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका