हम इस धूप में छुट्टी के दिन भी बाहर नहीं निकल पाते, ये 21 साल की लड़की पूरी दुनिया घूम आई और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.
21 साल की Lexie Alford ने नॉर्थ कोरिया में कदम रखते ही 24 साल के James Asquith का पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. पिछले 31 मई को Lexie Alford ने सभी 196 स्वतंत्र देशों की यात्रा पूरी कर ली.
Lexie के माता पिता की ट्रैवलिंग एजेंसी है. बचपन से ही वो अपने घर में यही माहौल देखते हुए बड़ी हुई. इस काम के लिए उसे मां-बाप का भी समर्थन मिला.
Lexie का असली मकसद वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का नहीं था, लोगों ने जताया कि वो ऐसा भी कर सकती है, उसपर भरोसा किया तब Lexie वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के दिशा में आगे बढ़ी. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो इस काम जुट गई.
‘वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बारे में मैंने पहली बार अक्टूबर, 2016 में सोचा था. मैं तब कैलिफ़ॉर्निया में अपने घर पर थी. हाई स्कूल से दो साल पहले ग्रेजुएट हो चुकी थी और लोकल कॉलेज से एसोसिएट डिग्री मिल गई थी. मैं एक साल ड्रॉप कर के रिकॉर्ड बनाने को फ़ुल टाइम देने कि लिए तैयार थी.’
दुनिया घूमना कोई सस्ता शौक़ तो है नहीं, इसलिए Lexie ने इस चीज़ को लेकर काफ़ी योजनाएं बनाईं और अपने ख़र्चे ख़ुद निकाले. इंस्टाग्राम पेज की मदद से उसे कई स्पॉन्सर मिल गए. अपनी पूरी यात्रा के दौरान Lexie ने कई तस्वीरें खींची और ब्लॉग्स लिखे. साथ ही साथ, कई ट्रैवल शो होस्ट किए, जो अभी ऑन-एयर नहीं हुए हैं.