Zomato दे रहा है 800 नौकरियां, 24*7 की होगी जॉब, बैलेंस वर्क लाइफ़ वालों को होगी मुश्किल

Maahi

Zomato CEO Deepinder Goyal Job Offer: दुनिया की कई बड़ी कंपनियों ने इन दिनों कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है. इनमें Google से लेकर Amazon सरीखी कंपनियां शामिल हैं. हाल ही में भारत की फ़ूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) ने भी अपने 350 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. लेकिन इस बीच भारत में स्विगी (Swiggy) की प्रतिस्‍पर्धी जोमैटो (Zomato) ने ख़ुशख़बरी दी है. 

Theprint

दरअसल, जोमैटो (Zomato) के सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म लिंक्डइन (Linkedin) पर बेरोज़गारों को नौकरी देने का वादा किया है. इस दौरान दीपिंदर गोयल ने कहा कि, ‘कंपनी ने अलग-अलग भूमिकाओं के लिए 800 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं.  हमारे पास 24*7 के लिए काम है. आप इसके लिए सीधा मुझे रिज्यूमे भेज सकते हैं’.

Zeenews

Zomato ने दी 800 नौकरियों का ऑफ़र

जोमैटो (Zomato) के संस्थापक दीपिंदर गोयल का कहना है कि, ‘हम योग्य लोगों को अपनी टीम में जोड़ना चाहते हैं. इसलिए हमने इस नई भर्ती के लिए 5 तरह के जॉब ऑफ़र पेश किए हैं. इनमें Chief of Staff to CEO, Growth Manager, Product Owner, Generalist और Software Development Engineer की पोस्ट शामिल है‘. 

Linkedin

दीपिंदर गोयल ने Chief of Staff to CEO पोस्ट को लेकर कहा कि, ये 24*7 की नौकरी है. ये पारंपरिक Work-Life Balance की मानसिकता वाले कर्मचारी के काम की जॉब नहीं है. ज़ोमैटो, ब्लिंकिट, हाइपरप्योर में बतौर Chief of Staff to CEO आपका काम मिनी-सीईओ से कम नहीं होगा. 

Indiatimes

अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं और इन पोस्ट के लिए ख़ुद को सक्षम पाते हैं तो अपना रिज्यूमे deepinder@zomato.com पर मेल कर सकते हैं.

जानकारी दे दें कि, 3 महीने पहले ही नवंबर 2022 में जोमैटो (Zomato) ने भी अपने 100 कर्मचारियों की छंटनी की थी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए आगरा की पहली Zomato Girl सपना से, जो लोगों के तानें सुनकर भी जोश के साथ कर रही हैं ये काम
Viral Video: Swiggy और Zomato के डिलीवरी बॉयज़ की इस दोस्ती ने जीता लोगों का दिल
Swiggy से लेकर FlyMyBiz तक, भारत की वो 12 कंपनीज़ जो देती हैं Period Leave
ये हैं भारत के 8 विवाद खड़ा करने वाले विज्ञापन, जाने अनजाने में कर गए बड़ी गलती
Zomato का डिलीवरी बॉय काम करते-करते बन गया सरकारी अफ़सर, लोग जज़्बे को कर रहे सैल्यूट
बच्ची को गोद में लिए Zomato Delivery Boy का वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- ये पिता है असली हीरो