बंगाल की एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला के पेट से 1.5 किलो ज़ेवर और सिक्के निकाले गए.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रामपुरहाट की इस महिला का ऑपरेशन बुधवार को हुआ. उसके पेट से 90, 5 और 10 रुपये के सिक्के, घड़ी, चेन, नोज़ पिन, कान की बालियां, चूड़ियां, पायल, बाजुबंद आदि निकाले गए.
26 वर्षीय महिला की मां ने ग़ौर किया कि उनके गांव के घर से ज़ेवर और सिक्के गायब होने लगे थे.
मेरी बेटी मानसिक तौर पर अस्वस्थ है. पिछले कुछ दिनों से वो कुछ भी खाती तो उसे उल्टियां हो रही थी. हमने ये भी देखा कि घर से ज़ेवर गायब हो रहे हैं. जब भी हम उससे कुछ पूछते, तो वो रोने लगती.
-अस्वस्थ महिला की मां
हम उस पर नज़र रखते थे. पर उसने किसी तरह ये सब चीज़ें निगल लीं. पिछले 2 महीनों से उसका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है. हमने उसे कई अस्पताल में दिखाया, उसकी दवाईयां भी चल रही थीं.
-अस्वस्थ महिला की मां
महिला का इलाज चल रहा है.