जॉर्ज फ़्लॉयड की हत्या के बाद से ही अमेरिका के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. देश के 40 राज्यों में कर्फ़्यू है. अमेरिका समेत पूरी दुनिया में रंगभेद एक गंभीर समस्या है. हर साल अमेरिका में कई लोग बस इस वजह से अरेस्ट या मारे जाते हैं कि वो अश्वेत हैं और उन पर अपराधी होने का शक़ पहले जाता है.
भारत के भी कई आम लोगों और सेलेब्स ने जॉर्ज फ़्लॉयड पर लिखा. इसी के साथ ही देश में नस्लभेद, रंगभेद, जातिवाद आदि समस्याओं पर फिर से बहस हो रही है. हमारे देश के कुछ सेलेब्स की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी, फ़ेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने वाले कुछ सेलेब्स, रेसिज़्म की समस्या, जॉर्ज फ़्लॉयड पर अपनी बात रख रहे हैं.
वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने फरवरी में हुए दिल्ली दंग़ों पर चुप्पी साधे रखी पर अमेरिका में हो रहे विरोध का समर्थन कर रहे हैं
जब जामिया के लाइब्रेरी में छात्र पिटे तो करण जौहर, करीना कपूर ख़ान, रणवीर शौरी मौन थे.
Source- Scoop Whoop