दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बदतर है. राजनीतिक भ्रष्टाचार और आतंकवाद ने वहां की अर्थव्यवस्था की रीढ़ तोड़कर रख दी है. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सबके बावजूद पाकिस्तान में धनकुबेरों की कोई कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक धन्नासेठ पाकिस्तान में मौजूद हैं. इनमें बड़े-बड़े बिज़नेसमैन से लेकर राजनेता तक शामिल हैं.
तो आइए, जानते हैं पाकिस्तान के कुछ धनकुबेरों के बारे में-
1. तारिक सैगोल
तारिक सैगोल एक व्यवसायी हैं. वो सैगोल समूह के मालिक हैं. इस समूह को कोहिनूर ग्रुप के नाम से भी जाना जाता है. इस ग्रुप में 12 कंपनियां हैं. तारिक कई कंपनियों के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. उनकी कुल संपत्ति वर्तमान में 6 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा आंकी गई है.
ये भी पढ़ें: ‘फ़्रैंकोइस बेटनकोर्ट’ से लेकर ‘मैकेंजी स्कॉट’ तक, ये हैं दुनिया की 10 सबसे अमीर महिलाएं
2. रफ़ीक एम. हबीब
पाकिस्तान के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति रफ़ीक एम. हबीब हैं, जो प्रमुख खोजा व्यवसाय परिवार के सदस्य हैं. वो हाउस ऑफ हबीब के वर्तमान अध्यक्ष भी हैं. समूह के स्वामित्व वाले व्यवसाय में हबीब इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, इंडस मोटर्स कंपनी, मेट्रो कैश एंड कैरी पाकिस्तान और हबीब बैंक एजी ज्यूरिख की सहायक कंपनी हबीब मेट्रोपॉलिटन बैंक शामिल हैं. उनकी वर्तमान संपत्ति 7 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
3. नासिर शॉन
व्यवसायी नासिर शॉन, शॉन ग्रुप के प्रमुख हैं. रियल एस्टेट डेवलपर शॉन प्रॉपर्टीज की परियोजनाओं में आईसुइट्स, दुबई लैगून और शॉन बिजनेस पार्क जैसे प्रसिद्ध विकास शामिल है. शॉन क्रिकेट टीम, मुल्तान सुल्तान्स के भी मालिक हैं. उनकी वर्तमान संपत्ति 7.44 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
4. नवाज़ शरीफ़
5. मलिक रियाज़
6. आसिफ़ अली ज़रदारी
7. मियां मनशा
8. सदरुद्दीन हशवान
सदरुद्दीन हशवान एक व्यवसायी हैं, जो हाशू ग्रुप के मालिक हैं. ये ग्रुप पर्ल-कॉन्टिनेंटल होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के लिए जाना जाता है. इन्हें पाकिस्तान के शीर्ष नागरिक पुरस्कार निशान-ए-इम्तियाज से सम्मानित भी किया जा चुका है. इनकी कुल संपत्ति 25 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
9. अनवर परवेज
अनवर परवेज ने अपने करियर की शुरुआत बस कंडक्टर और ड्राइवर के रूप में की थी. लेकिन उन्होंने जल्द ही अपनी व्यावसायिक योग्यता दिखाई, जब 1976 में उन्होंने बहुराष्ट्रीय समूह कंपनी बेस्टवे की स्थापना की. यूके में, बेस्टवे 1,25,000 से अधिक खुदरा विक्रेताओं और कैटरर्स की सेवा करने वाले दूसरे सबसे बड़ी कंपनी है. उनके पास देश की तीसरी सबसे बड़ी फ़ार्मेसी चेन और बेस्ट वन और बार्गेन बूज़ जैसे स्टोर भी हैं. उनकी कुल संपत्ति 34 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
ये भी पढ़ें: Forbes: एशिया के सबसे अमीर शख़्स बने मुकेश अंबानी, भारत में गौतम अडानी को मिला दूसरा स्थान
10. शाहिद ख़ान