हैदराबाद में एक साड़ी की दुकान में उस वक़्त भगदड़ मच गयी, जब एक साथ कई महिलाओं ने दुकान में घुसने की कोशिश की.
ये वीडियो हैदराबाद के सेट्टीपेड के CMR शोरूम का है, जहां साड़ी की सेल ने एक साथ इतने लोगों को आकर्षित किया कि कई घायल हो गए.
इस दुकान ने 10 रुपये में एक साड़ी की सेल लगाई थी, जिसके बाद इतनी तादाद में महिलाएं यहां हाज़िर हो गयीं. इस मॉल ने अपने ऑफ़र के हिसाब से न तो सुरक्षा के इंतज़ाम किये थे, न ही उन्हें इतने लोगों के आने का अंदाज़ा था.
ज़्यादा भीड़ और कम स्पेस की वजह से महिलाओं को घुटन होने लगी और वो बाहर आने लगी. बाहर आने के लिए जगह न होने के कारण ये भगदड़ मची, जिसमें कई लोग चोटिल हुए.
इसी भगदड़ में कई लोगों का नुकसान भी हुआ. किसी के 6 हज़ार गायब हो गए, तो किसी की चेन. इस घटना से गुस्साए लोगों ने शॉपिंग मॉल के ख़िलाफ़ नज़रअंदाज़ी की कंप्लेंट करने की बात कही है.