30 सेकंड में 10 साल के बच्चे ने बैंक से चुराए 10 लाख रूपए, CCTV में हुई घटना क़ैद

Ishi Kanodiya

आपने चोरी के अजब-ग़ज़ब क़िस्से सुने होंगे. अब मध्य प्रदेश की इस चोरी के बारे में भी जान लीजिए जहां एक बैंक में दिन- दहाड़े 10 साल का बच्चा 10 लाख रुपये चोरी कर रहा था.  

घटना मंगलवार को एमपी के नीमच जिले के जावद इलाक़े की है.  

इलाक़े की एक सहकारी बैंक में एक 10 साल का बच्चा क़रीब 11 बजे इस बैंक में घुसता है. बच्चा चुप-चाप कैश काउंटर पर जाकर खड़ा हो जाता है. उसकी हाइट काफ़ी छोटी होती है जिस कारण उसे कोई देख नहीं पाता. वह तेजी से नोटों के कुछ बंडल टेबल से अपने बैग में गिराता है और काउंटर से निकल लेता है. 

indiatimes

जैसे ही वो गेट पर पहुंचता है अलार्म बज जाता है, जिसके बाद बैंक का सिक्योरिटी गार्ड भी उसके पीछे भागता है. 

ये पूरी घटना मात्र 30 सेकंड में होती है. 

Times Of India की रिपोर्ट के मुताबिक़, CCTV फुटेज देखने पर पता चलता है की लगभग 20 साल का एक लड़का उस बच्चे को ये सब काम करने के लिए कह रहा था. पहले तो वो व्यक्ति ख़ुद 30 मिनट तक बैंक के अंदर घूमता रहा और जैसे ही उसने देखा की कैशियर अपने काउंटर से चला गया उसने बच्चे को इशारा कर चोरी करने के लिए बोला.  

indiatimes

ओपी मिश्रा, इलाक़े के सब इंस्पेक्टर ने कहा, ‘कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इलाके में सड़क के किनारे स्टॉल लगाने वाले कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. निजी सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है.’ 

पुलिस का कहना है की लड़का 500 रुपये के नोट के दो बंडल लेकर भागा है.   

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे