बिहार में चमकी बुखार से 133 बच्चों की मौत हो चुकी है और ये संख्या बढ़ती ही जा रही है

Akanksha Tiwari

बिहार के मुज़फ़्फ़पुर में अक्यूट इंसेफ़लाइटिस सिंड्रोम (AES) या चमकी बुखार ने हाहाकार मचा रखी है. पिछले 16 दिनों में इस बुखार ने करीब 133 मासूम बच्चों की जान ले ली लेकिन इसके बाद भी अब तक समस्या का हल नहीं निकाला जा सका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुज़फ़्फ़रपुर के स्थानीय अस्पताल श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और केजरीवाल हॉस्पिटल में 375 बच्चों को एडमिट कराया जा चुका है. मरने वाले कुछ बच्चे SKMCH के और कुछ केजरीवाल अस्पताल के थे.  

indiatvnews

वहीं मीडिया में मामले को बढ़ता देख रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने SKMCH का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद थे. हर्षवर्धन ने मामले पर चिंता ज़ाहिर करते हुए कुशल उपचार का आश्वासन दिया है. इसके अलावा उन्होंने AES का इलाज करने वाले डॉक्टर्स की सहारना भी की. हालांकि ज़मीनी सच्चाई कुछ और ही है.  

himachalabhiabhi

बिहार के मुख़्यमंत्री नीतिश कुमार बच्चों की मौत पर दुख़ जताते हुए पीड़ित परिजनों को 4 लाख रुपये देने का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन इसके अलावा राज्य सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. वहीं NDTV से बातचीत के दौरान डॉक्टर एसके शाही को मॉनसून को इस घातक बिमारी का हल बताया है.  

hs.news

इसके साथ ही एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि बिहार के स्वास्थ्य अधिकारी भी हीटवेव से जूझ रहे हैं. जिस वजह से अब तक 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज़्यादा 27 मौतें औरंगाबाद में हुई. वहीं औरंगाबाद के राजकीय अस्पताल के डॉ सुरेंद्र प्रसाद का कहना है कि मौत का ये आंकड़ा आगे बढ़ भी सकता है.  

apnlive

मुज़फ़्फ़रपुर की दयनीय स्थिति देखने के बाद हम यही कहेंगे जितना दान मंदिर-मस्जिद के नाम पर करते हैं, थोड़ा दान और ध्यान हॉस्पिटल बनाने में भी लगाएं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे