कोचिंग सिटी कोटा के ‘जेके लोन अस्पताल’ में नवजातों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 100 तक पहुंचा

Maahi

राजस्थान के कोटा में लगातार हो रही नवजात बच्चों की मौत थमने का नाम नहीं ले रही है. कोचिंग सिटी के नाम से मशहूर कोटा के ‘जेके लोन अस्पताल’ में स्वास्थ्य सेवाएं इतनी बदतर हैं कि केवल दिसंबर माह में ही यहां 100 नवजातों की मौत हो चुकी है.   

khaskhabar

29 दिसंबर तक 91 बच्चों की मौत के बावजूद न तो अस्पताल प्रबंधन न ही राज्य सरकार ने कोई फ़ैसला लिया. अस्पताल की कई मशीनें ख़राब होने के चलते अगले दो दिनों के अंदर ही 9 अन्य नवजातों की मौत हो गई. 

hindustantimes

इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने ये कहते हुए ज़रा भी संवेदनशीलता नहीं दिखाई कि साल 2018 में 1,005 नवजातों की मौत हुई थी, जबकि 2019 में तो इसके मुक़ाबले बेहद कम मौतें हुई हैं. वहीं नवजातों की मौत की मुख्य वजह जन्म के समय उनका कम वजन होना रहा.   

आख़िर क्यों हो रही है नवजातों की मौत? 

दरअसल, जेके लोन अस्पताल में आवश्यक और जीवन रक्षक श्रेणियों में आने वाले 60 फ़ीसदी से अधिक उपकरण काम नहीं कर रहे हैं. एक बिस्तर पर दो-तीन बच्चों को रखा जाता है. पर्याप्त संख्या में नर्सों की भी कमी है. अस्पताल परिसर में सूअर घुमते हुए पाए जाते हैं. 

amarujala

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही 

‘जेके लोन अस्पताल’ प्रबंधन लापरवाही व उदासीनता की इतनी हद है कि अस्पताल प्रबंधन का कोई भी अधिकारी इस बात पर ध्यान नहीं देता कि कुछ उपकरणों को फिर से ठीक किया जा सकता है. नतीजतन कई नेबुलाइजर, वॉर्मर और वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे हैं. कई जीवन रक्षक उपकरण धूल फ़ांक रहे हैं, जो चल रहे हैं उन्हें भी जुगाड़ के सहारे चलाया जा रहा है. 

इससे पहले ‘राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग’ राज्य सरकार को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर चुका है. 

अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर के आख़िरी दो दिनों में ही यहां 9 बच्चों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 100 तक पहुंच गया है. 

india

बीते मंगलवार को सांसद लॉकेट चटर्जी, कांता कर्दम और जसकौर मीणा वाली भाजपा संसदीय समिति के एक दल ने भी अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पाताल के इंफ़्रास्ट्रक्चर पर चिंता जताते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में सूअर घुमते हुए पाए गए. एक बिस्तर पर दो-तीन बच्चों को रखा जाता है. अस्पताल में पर्याप्त संख्या में नर्सों की कमी है.  

अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट के मुताबिक़, नवजातों की मौत का मुख्य कारण उनका जन्म के वक्त कम वजन होना है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे