तमिलनाडु सरकार एक बहुत बड़ा फ़ैसला लेते हुए अपने 1018 शहरों और कस्बों का नाम बदलने जा रही है. इस फ़ैसले के तहत राज्य सरकार इन जगहों के अंग्रेज़ी नाम को तमिल भाषा में जैसे उन्हें पुकारा जाता है वैसे रखने जा रही है. इसके लिए सभी ज़िला अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं.
दरअसल, तमिलनाडु की सरकार ने साल 2018 में इसकी घोषणा कर दी थी. इस साल अप्रैल में ही एक्सपर्ट्स की सलाह से इन सभी जगहों के नाम बदलने संबंधी फ़ैसले का आदेश जारी किया है.
इनमें से अधिकांश शहरों या कस्बों के नए नाम नहीं रखे जाएंगे, बल्कि उनके नाम की स्पेलिंग में थोड़ा बदलाव आएगा. जैसे Coimbatore अब Koyampuththoor हो जाएगा और Ambattur अब Ambaththoor कहा जाएगा.
जिन शहरों के नाम बदले जाएंगे उसकी पूरी लिस्ट को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
तमिल राज भाषा और संस्कृति मंत्री K. Pandiarajan की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में इसे मंजूरी दी गई. इस बाबत एक कमेटी भी गठित की गई है जो इस पूरे कार्य की निगरानी करेगी. इस आदेश को लागू करने की ज़िम्मेदारी राजस्व और आपदा प्रबंधन, नगरपालिक, जल विभाग, ग्रामीण विकास और पंचायतीराज जैसे विभागों को दी गई है.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.