11 Year Old Child Gives Coaching For Civil Exam: UPSC (Union Public Service Commission) को भारत का सबसे कठिन एग्ज़ाम माना जाता है. असंख्य बच्चे सालों तक इसकी तैयारी करते हैं, लेकिन इसमें कुछ को ही सफ़लता मिल पाती है. इस एग्ज़ाम के अलग-अलग लेवल पार करके कैंडिडेट IAS, IFS, IPS जैसे ऊंचे पदों पर पहुंचते हैं. चूंकि एग्ज़ाम कठिन है, इसलिए इसकी तैयारी के लिए छात्र बड़े-बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट के दरवाज़े खटखटाते हैं. भारत में आपको यूपीएससी की तैयारी कराने वाले कई कोचिंग इंस्टीट्यूट मिल जाएंगे.
वहीं, इन एग्ज़ाम की तैयारी कराने वाले भी हाई क्वालिफ़ाइड टीचर होते हैं और इन्हें अनुभव भी काफ़ी होता है. लेकिन, जानकर हैरानी होगी कि कानपुर में एक 11 साल का बच्चा है, जो Civil Exams (11 Year old Yashvardhan Give UPSC Coaching) की तैयारी करवाता है. ये जानकर आप ज़रूर चौक गए होंगे, लेकिन ये सच है.
आइये, जानते हैं क्या है (11 Year Old Child Gives Coaching For Civil Exam) पूरी कहानी.
7वीं क्लास के यशवर्धन सिंह
11 Year Old Child Gives Coaching For Civil Exam: हम जिस बच्चे की बात कर रहे हैं उनका नाम यशवर्धन सिंह है और वो उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के रहने वाले हैं. यशवर्धन अभी स्कूल (Raghukul Vidyalaya, Krishnanagar) हैं और वो 7वीं क्लास में पढ़ते हैं.
लेकिन दोस्तों भले वो पढ़ते 7वीं क्साल में हैं, लेकिन उनके ज्ञान का स्तर बहुत ज़्यादा है. उनके ज्ञान का स्तर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो सिविल सेवा की परिक्षा की तैयारी करवा रहे हैं. वो काफी समय से इस काम में लगे हुए हैं.
9वीं क्लास में किया गया प्रमोट
11 Year Old Child Gives Coaching For Civil Exam: यशवर्धन सिंह के ज्ञान का स्तर देखते हुए Uttar Pradesh Board of Secondary Education ने उन्हें 9वीं क्लास में प्रमोट करने का फैसला लिया है यानी अब वो सीधे 9वीं क्लास में पढ़ेंगे.
बच्चे के तेज़ दिमाग़ और कामयाबी पर उनके पिता अंशुमन सिंह कहते हैं कि यशवर्धन के अंदर शुरू से ही अद्भुत टैलेंट था. वहीं, वो आगे कहते हैं कि मुझे ये देखकर ख़ुशी होती है कि इतनी कम उम्र में मेरा बेटा सिविल एग्ज़ाम की तैयारी करवा रहा है.
ये भी पढ़ें: कहीं भूल तो नहीं गए आप, जानिए 9 साल बाद क्या कर रहे हैं कौटिल्य पंडित AKA ‘गूगल बॉय’
Youngest Historian का अवार्ड
11 Year old Yashvardhan Give UPSC Coaching: सिर्फ़ भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी यशवर्धन सिंह के ज्ञान का डंका बज चुका है. उन्हें Harvard Records द्वारा सबसे युवा इतिहासकार के अवार्ड (World’s Youngest Historian in Hindi) से नवाज़ा गया है. साथ ही उनके नाम का एक पोस्टल स्टैंप भी जारी किया गया है.
आईक्यू स्तर है 129
11 Year Old Child Gives Coaching For Civil Exam: मीडिया की मानें, तो यशवर्धन सिंह का आईक्यू स्तर 129 है. 11 वर्ष के यशवर्धन का दिमाग़ इतना तेज़ चलता है कि सीएम योगी भी उनकी तारीफ़ करने से ख़ुद को रोक नहीं सके. उन्हें सीएम योगी आदित्यानाथ द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है.
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट में बताना न भूलें.