12 साल की उम्र में बच्चे बामुश्किल इंटरनेट का इस्तेमाल करना जान पाते हैं. थोड़े फ़ैंसी हुए तो हाथ में मोबाईल आते ही इंस्टग्राम पर अकाउंट खोल लेते हैं और यूट्यूब पर वीडियो देखते रहते हैं. 12 साल की उम्र में ही हरियाणा का गुरमीत गोयत YouTube Star बना हुआ है.
जींद का रहने वाला गुरमीत अब तक 100 से ज़्यादा लोगों के इंटरव्यू ले चुका है, उनमें कुछ बड़ी हस्तियां भी हैं, जैसे- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला, कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह आदि.
न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए गुरमीत ने बताया की जब वो अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से करेगा उसके बाद साल 2034 में राजनीति में चला जाएगा. उसकी योजना निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी है. उसने आगे बताया कि उसके स्वर्गवासी दादा की इच्छा थी समाज में उसका नाम हो.
बता दें कि गुरमीत का अपना YouTube Channel है, हरियाणा के चुनावी माहौल में उसका दुष्यंत चौटाल वाला वीडियो लाखों लोगों ने देखा. वर्तमान में गुरमीत नौवीं कक्षा में पढ़ाई करता है.