दिल्ली हिंसा: 13 वर्षीय छात्रा घर से स्कूल परीक्षा देने के लिए निकली थी, लेकिन अब तक नहीं लौटी

Maahi

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि, हिंसा की आग अब थोड़ा शांत हो गई है, लेकिन लोगों के बीच अब भी डर माहौल बना हुआ है. 

thehindu

दिल्ली हिंसा का सबसे ज़्यादा असर स्कूली बच्चों, महिलाओं और कामकाजी लोगों पर पड़ा है. हिंसा के चलते जहां लोगों का लोग घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं कई लोग बेघर भी हो गए हैं. 

hindustantimes

दरअसल, दो दिन पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजुरी ख़ास इलाक़े में 13 साल की एक लड़की घर से स्कूल परीक्षा देने के लिए निकली थी. लड़की अब तक लापता है. 8वीं कक्षा की ये छात्रा सोनिया विहार इलाक़े में अपने परिवार के साथ रहती थीं. हालांकि, पुलिस और लड़की के घरवालों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन अब तक लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 

indiatvnews

PTI से बातचीत में गुमशुदा लड़की के पिता का कहना है कि सोमवार की सुबह उनकी बेटी 4.5 किमी पैदल चलकर स्कूल परीक्षा देने के लिए निकली थी. शाम 5:20 बजे के क़रीब वो उसे लेने स्कूल के लिए निकले, लेकिन इलाके़ में जारी हिंसा की वजह से स्कूल तक पहुंच नहीं पाए बस तभी से बेटी घर नहीं लौटी है. 

ndtv

हालांकि, अब पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पिता की शिकायत पर गुमशुदगी की FIR दर्ज कर ली है. लड़की की तलाश जारी है. 

वहीं मौजपुर के विजय पार्क निवासी 70 वर्षीय मोहम्मद साबिर का कहना है कि शिव विहार की मदीना मस्जिद के पास उनका एक घर है. इस घर में उनके परिवार के कुछ सदस्य फंसे हुए हैं, लेकिन इलाके में फैली हिंसा की वजह से पिछले दो दिनों से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. 

navodayatimes

दिल्ली पुलिस का कहना है कि हिंसा मामले में वो अब तक 18 FIR दर्ज कर चुकी है, जबकि हिंसा में शामिल होने के चलते 106 लोगो को गिरफ़्तार भी किया गया है.   

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे