पाकिस्तान के स्वात ज़िले में 1300 साल पुराने हिंदू मंदिर की खोज की गई है. पाकिस्तानी और इतालवी पुरातात्विक विशेषज्ञों द्वारा खोजा गया ये मंदिर एक पहाड़ पर मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक, बारिकोट घुंडई की खुदाई के दौरान विशेषज्ञों को हिंदू मंदिर होने का पता चला.
कहा जा रहा है कि हिंदू शासनकाल में बनाया गया ये मंदिर भगवान विष्णु का है. बीते गुरुवार खैबर पख्तूनख्वा के पुरातत्व विभाग के फ़जले ख़लीक ने मंदिर की पुष्टि करते हुए इसकी आधिकारिक घोषणा की. फ़जले ख़लीक का कहना है कि मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति रखी हुई है, जहां उनकी पूजा-अर्चना होती थी. इसके साथ ही एक पानी का कुंड भी मिला. कुंड के अलावा वहां छावनी और प्रहरी की मिनारें भी मौजूद हैं.
वहीं इतालवी पुरातात्विक मिशन के डॉ. लुका का कहना है कि स्वात ज़िले का ये मंदिर गंधार सभ्यता को दर्शाता है. बता दें कि हिंदू शाही या काबुल शाही (850-1026 ई) के दौरान पूर्वी अफ़गानिस्तान, गांधार और अब पश्चिमोत्तर भारत में काबुल घाटी पर शासन करने वाला एक हिंदू राजवंश था.