पंजाब की इस 14 वर्षीय लड़की ने आग में फंसे 4 बच्चों की बचाई थी जान, अब मिलेगा बहादुरी पुरस्कार

Ishi Kanodiya

बीते 15 फ़रवरी को पंजाब के संगरूर ज़िले से एक बेहद दर्दनाक घटना घटी थी. जहां एक स्कूल वैन में आग लगने से 4 मासूम बच्चों की जान चली गई थी. 

NDTV की ख़बर अनुसार, 12 बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन में गैस लीक होने से अचानक आग लग गई. इस हादसे में 8 बच्चों की जान तो बच गई, लेकिन बदक़िस्मती से 4 बच्चों की जलकर मौके पर ही मौत हो गयी थी. 

बताया जा रहा है वैन को स्कूल का ही एक टीचर दलबीर सिंह चला रहा था. वैन के पीछे एक एलपीजी सिलिंडर भी रखा हुआ था. करीब 22 साल पुरानी इस वैन को दलबीर ने एक कबाड़ी से ख़रीदा था. 

इस हादसे पर संगरूर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी का कहना है कि पुलिस ने वैन चालक, स्कूल प्रिंसिपल और प्रबंधन के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 304 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है’. 

बिज़नेस स्टेंडर्ड के मुताबिक़, इस वैन में सवार 14 वर्षीय अमनदीप कौर न सिर्फ़ अपनी जान बचाने सफ़ल रही बल्कि उसने जलती हुई वैन से अन्य 4 बच्चों की जान भी बचाई. 

अमनदीप की इस बहादुरी के लिए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से बहादुरी पुरस्कार के लिए अमनदीप के नाम की सिफ़ारिश भी की है. 

द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अमनदीप ने कहा ‘जैसे ही वैन स्टार्ट हुई, मैंने सर (दलबीर सिंह) से कहा था कि वैन से किसी तरह की दुर्गन्ध आ रही है. लेकिन वो वैन चलाते रहे. मैंने फिर से बोला कि महक बढ़ रही है, मगर उन्होंने इधर-उधर देखना शुरू कर दिया. बाद में जब आग दिखाई दी और हमें वैन की खिड़कियों को तोड़कर बाहर आना पड़ा’. 

इस दौरान मैं एक खिड़की तोड़कर बाहर निकल पाई. फिर मैंने 4 बच्चों को बाहर आने में भी मदद की. कुछ और लोग भी थे जो मदद करने पहुंचे. मैं उन 4 बच्चों के साथ स्कूल की इमारत की ओर भागी जो रो रहे थे. 

इस हादसे के बाद पंजाब पुलिस के साथ ही नागरिक प्रशासन के अधिकारियों ने भी राज्य भर के 950 स्कूल वैन और बसों की जांच की है. उनमें से 270 का चालान किया गया है जबकि 120 सुरक्षा चिंताओं के कारण जब्त कर ली गईं हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे