‘भिया पोहे में सेव कम रह गिया’
अंदाज़ा लगा कहां कि बात कर रहे हैं? अगर दिमाग़ में भोपाल आया है न तो ‘ना तुमसे न हो पाएगा’. ‘पोहो सेव’ तो इंदौर की आन बान शान है.
इंदौर, देश का सबसे साफ़-सुथरा शहर. एक ऐसा शहर जहां के लोगों को खाने से गहरा इश्क़ है. सराफ़ा में रात के 2 बजे चाट-गोलगप्पे खाने की भीड़ इस बात की गवाही देती है. रानी अहिल्याबाई होलकर की वीरगाथा से यहां कि गलियां आज भी गूंजती हैं.
चलिए तस्वीरों के ज़रिए करते हैं देश के सबसे साफ़-सुथरे शहर की सैर-