औरंगाबाद में मालगाड़ी से कटकर 16 मज़दूरों की मौत, चलते-चलते थककर पटरी पर ही सो गए थे

Maahi

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर 17 प्रवासी मज़दूरों की मौत हो गई है. ये हादसा शुक्रवार सुबह 5:22 बजे के क़रीब औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर एक खाली मालगाड़ी से हुआ है. रेल मंत्री पियूष गोयल ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं. 

patrika

मध्यप्रदेश के शहडोल के रहने वाले ये सभी मज़दूर महाराष्ट्र के जलगांव की एक आयरन फ़ैक्ट्री में काम करते थे. ये लोग औरंगाबाद से मध्यप्रदेश के लिए निकली स्पेशल ट्रेन पकड़ना चाहते थे. इन सभी लोगों को उम्मीद थी कि वो भुसावल जाकर ट्रेन पकड़ लेंगे. 

indiatoday

बताया जा रहा है कि क़रीब 45 किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद ये सभी मज़दूर थक कर रेलवे ट्रैक पर ही आराम करने लगे. थकान की वजह से अधिकतर लोगों को नींद आ गई और वो ट्रैक पर ही सो गए. इसी दौरान वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी के चपेट में आकर 17 लोगों की मौत हो गई. 

navbharattimes

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. 

औरंगाबाद के एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि, मारे गए सभी मज़दूर भुसावन से स्पेशल ट्रेन के ज़रिए मध्य प्रदेश लौटना चाहते थे. ये सभी लोग मध्य प्रदेश के शहडोल के रहने वाले थे. 

moneycontrol

इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में मारे गए लोगों को लेकर बेहद दुखी हूं. रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है, वो स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.’ 

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया ट्वीट कर जानकारी दी कि ‘आज सुबह 5:22 बजे नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर व करमाड स्टेशन के बीच सो रहे श्रमिकों के मालगाड़ी के नीचे आने का दुःखद समाचार मिला. राहत कार्य जारी है और इस पूरी घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’ 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे