सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने के लिए क्या-क्या नहीं ट्राई करते. कुछ फ़ेमस गानों को रिक्रिएट कर उन्हें शेयर करते हैं, तो कुछ किसी सेलेब या फिर चीज़ का रोस्टिंग वीडियो शेयर करते हैं. लेकिन एक यूट्यूबर ने तो हद ही पार कर दी उसने एक वीडियो शूट करने के लिए अपने पिता की करोड़ों की कार ही तहस-नहस कर दी.
इस यूट्यूबर का नाम Gauge Gillian जो 17 साल का है. उसके पिता बिज़नेसमैन हैं. उन्हें महंगी स्पोर्ट्स कार रखने का शौक़ है. Gauge अपने पिता की मंहगी गाड़ियों की फ़ोटोज़ अकसर सोशल मीडिया पर शयेर करता रहता है.
इन्हीं में से एक कार थी Pagani Huayra Roadster. इसकी क़ीमत क़रीब 25 करोड़ रुपये है. इसमें वो अपने एक दोस्त के साथ यूट्यूब के लिए एक वीडियो बना रहा था. लेकिन तभी अचानक बैलेंस बिगड़ा और उसकी कार पेड़ से जा टकराई.
ये टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि Gauge और उसका दोस्त बच गए. उसके हाथ में फ़्रैक्चर हुआ है. उसने इसकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. साथ ही उसने एक वीडियो बनाकर ये विस्तार से बताया है कि कैसे वो इस एक्सीडेंट का शिकार हुआ. आप भी देखिए:
Gauge ने फ़िलहाल सोशल मीडिया से चोट के कारण छुट्टी ली हुई है. लेकिन वीडियो में उसने ईश्वर को धन्यवाद दिया है कि उसके साथ कोई अनहोनी नहीं हुई. अगर आपको भी गाड़ी चलाते समय वीडियो बनाने का शौक़ है तो संभल जाइए. सबकी क़िस्मत इतनी अच्छी होती.