असम के जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 1 हफ़्ते में हुई 18 शिशुओं की मृत्यु

Sanchita Pathak

असम के जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जेएमसीएच) से झकझोर देने वाली ख़बर मिली है. पिछले 9 दिनों(1 से 9 नवंबर के बीच) में इस अस्पताल में 18 शिशुओं ने दम तोड़ा है.

अधिकारियों को अभी तक शिशुओं की मृत्यु का कारण पता नहीं चला है.

Sentinel Assam

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ बच्चे Congenital बीमारियों से पीड़ित थे और कुछ बच्चे काफ़ी कम वज़न के थे.

AIR के अनुसार, Director of Medical Education के अगुवाई में एक टीम ने जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शनिवार को दौरा किया.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक असम स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा,

एक टीम को जोरहाट भेज दिया गया है. टीम में एक UNICEF का सदस्य भी है.

जेएससीएच में औसतन 40 शिशु भर्ती होते हैं और 6 कि मृत्यु हो जाती है. पिछले सप्ताह यहां 84 शिशु भर्ती किए गए और 18 की मौत हो गई.

Asianage

जेएमसीएच के सुपरिटेंडेंट सौरव बोरकाकोटी के मुताबिक नवजातों के लिए बनाए गए स्पेश्ल केयर यूनिट में शिशुओं की मृत्यु हुई. मेडिकल लापरवाही की बातों को उन्होंने नकारा है.

सौरव ने कहा,

कभी-कभी मरीज़ों की संख्या काफ़ी बढ़ जाती है. कुछ मरीज़ Prolonged Labor जैसी समस्या के साथ भी आते हैं. कई कारण हैं जो शिशुओं की मौत के लिए ज़िम्मेदार हो सकते हैं.

सौरव ने ये भी बताया कि जबसे अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में तबदील किया गया है, आने वाले मरीज़ों की संख्या काफ़ी बढ़ गई है.

अस्पताल ने भी पूरे मामले की जांच के लिए 6 सदस्यों की टीम बनाई है.

असम में शिशु मृत्य दर और मातृ मृत्यु दर बहुत ज़्यादा है. इस मामले से जुड़ी अन्य ख़बर मिलते ही हम आपको सूचित करेंगे.

Feature Image Source: Bio Voice News (Only for representative purpose)

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे