भक्तों का हाथ चूमकर ‘इलाज’ करने वाले बाबा की कोरोना से हुई मौत, 19 भक्त भी हुए कोरोना पॉज़िटिव

Maahi

मध्य प्रदेश के रतलाम से कोरोना वायरस का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है. रतलाम के नयापुरा इलाक़े में झाड़फूंक, टोना-टोटका और अंधविश्वास के सहारे भोले-भाले लोगों की बीमारी व समस्याओं को दूर करने वाले असलम बाबा की कोरोना वायरस से मौत हो गई है.  

aajtak

बताया जा रहा है कि, असलम बाबा अपने भक्तों का हाथ चूमकर कोरोना का इलाज करता था. वो तंत्र-मंत्र के ज़रिए कोरोना भगाने का दावा भी किया करता था. प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी स्थानीय लोग बाबा से इलाज कराने जाते थे. बाबा कोरोना संक्रमित होने के बावजूद लोगों से मिलता रहा.

naidunia

Navbharat Times की ख़बर के मुताबिक़, असलम बाबा की 4 जून को कोरोना से मौत हो गई थी. इसके बाद प्रशासन ने बाबा के संपर्क में आए 19 भक्तों को क़्वारंटीन किया था. जब इन भक्तों के सैंपल जांच के लिए भेजे तो सभी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए. इसके साथ ही शहर का नयापुरा इलाक़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है.  

facebook

बताया जा रहा है बाबा की वजह से जितने भी लोग कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं. वो सभी बाबा के निवास स्थान नयापुरा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने बाबा के संपर्क में आए अन्य भक्तों की तलाश भी शुरू कर दी है.  

रतलाम शहर में बाबा के कारण कोरोना फ़ैलने पर प्रशासन ने शहर के कई अन्य बाबाओं को भी विभिन्न क्वारनटीन सेंटर भेज दिया है. बाबाओं ने शिकायत की है कि उन्हें क्वारनटीन सेंटर में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है. हालांकि, अब भी इन सभी की रिपोर्ट आनी बाकी है.  

bhopalsamachar

इस मामले में रतलाम सीएमएचओ डॉ. प्रभाकार ननावारे ने बताया कि, नयापुरा के एक बाबा की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. उस बाबा के संपर्क वाले लोगों का पता लगाकर क्वारनटीन किया गया है. जब सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए, तो नयापुरा के इस बाबा के संपर्क वाले 19 लोगों को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया.

डॉ. प्रभाकार ने बताया कि, रतलाम प्रशासन ने शहर के कई 29 अन्य बाबाओं को भी पकड़कर क्वारनटीन सेंटर भेज दिया है. इस दौरान इन सभी के सैंपल लिए गए हैं. फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतज़ार है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे