मिज़ोरम के चम्फ़ाई ज़िले में सोमवार सुबह ज़ोरदार भूकंप आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 नापी गई. भूकप के झटके उत्तर-पूर्वी भारत के कई इलाकों में महसूस किए गये.
भूकंप का एपिसेन्टर Zokhawthar था. भूकंप में कई इमारतों समेत एक चर्च को भी नुक़सान पहुंचा है.
नेशल सेन्टर ऑफ़ सिस्मॉलॉजी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक दिन पहले, यानी रविवार को शाम 4 बजे के आस-पास भी मिज़ोरम के Ngopa में भूकंप आया था.
NDTV के रिपोर्ट के मुताबिक़ जियॉलॉजी ऐंड मिनरल रिसोर्स डिपार्टमेंट ने किसी के भी हताहत न होने की जानकारी दी है.
बीते 18 जून को भी इस राज्य में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था.