दो मिनट की देरी ने इस शख़्स को इथोपियन प्लेन क्रैश से बचा लिया, जिसमें 157 लोग मारे गए

J P Gupta

रविवार को इथोपिया से नैरोबी जा रहा एक प्लेन क्रैश हो गया. इस दुर्घना में फ़्लाइट ET 302 में सवार 157 Passengers की मौत हो गई. इस फ़्लाइट में एक शख़्स भी जाने वाला था, लेकिन दो मिनट की देरी के चलते उसे प्लेन में बोर्ड नहीं करने दिया गया और इस तरह उसकी जान बच गई. 

NBC News

इस भाग्यशाली शख़्स का नाम है Antonis Mavropoulos, जो नैरोबी में UN Environment Programme में हिस्सा लेने जा रहे थे. उन्होंने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिये इस बात की जानकारी दी है. ये पोस्ट लिखते हुए उन्होंने उस फ़्लाइट के टिकट की एक तस्वीर भी साझा की है. 

इस भाग्यशाली यूनानी नागरिक ने इस पोस्ट में ख़ुद को सुरक्षित रखने के लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, जब उन्हें इस दुर्घटना की जानकारी मिली, तो उन्हें बहुत दुख हुआ था. 

इस प्लेन में भारत समेत 35 देशों के नागरिक सवार थे. इनमें पर्यावरण और वन मंत्रालय की सलाहकार शिखा गर्ग भी थी. वो UN Environment Programme में भाग लेने के लिए नैरोबी जा रही थीं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के प्रति दुख प्रकट करते हुए ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. 

इथोपियन एयरलाइंस के मुताबिक, फ़्लाइट ET 302 ने उड़ान भरने के कुछ देरी के बाद ही प्लेन में तकनीकी गड़बड़ी होने की बात कही थी. उसके बाद पायलेट ने कंट्रोल रूम से वापस आने की इजाज़त ली, जिसे स्वीकार कर लिया गया. 

मगर इसके तुरंत बाद ही प्लेन से संपर्क टूट गया और कुछ देर बाद एयरपोर्ट से 62 किलोमीटर दूर खेतों में प्लेन क्रैश हो गया. ये हादसा कैसे हुआ, इसकी फ़िलहाल इसकी जांच चल रही है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे