140 फ़ीट गहरे बोरवेल में फंसे ‘फ़तेहवीर’ को पांच दिन बाद बाहर निकाला गया लेकिन वो बच न सका

Maahi

संगरूर ज़िले के भगवानपुरा गांव में 140 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 2 साल के फ़तेहवीर सिंह को बचाया नहीं जा सका. मंगलवार की सुबह करीब सवा पांच बजे सेना के जवानों ने 109 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फ़तेहवीर को बाेरवेल से बाहर तो निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.  

twitter

फ़तेहवीर को बचाने की उम्मीद में उसे तुरंत एंबुलेंस से डीएमसी अस्‍पताल ले जाया गया. वहां से उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफ़र कर दिया गया, लेकिन पीजीआइ के डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद फ़तेहवीर काे मृत घोषित कर दिया.  

latestly

दरअसल, जिस वक़्त फ़तेहवीर के परिजन खेतों में काम कर रहे थे, वो खेलते-खेलते खेत के बीच में बने बोरवेल में जा गिरा. दस वर्ष पुराने इस बोरवेल को प्लास्टिक की बोरी से ढका गया था. जैसे ही फ़तेहवीर का पांव बोर पर पड़ा, बोर पर लगी बोरी कमजोर होने से वो सीधा बोरवेल में जा गिरा. परिजन उसे बचाने के लिए भागे लेकिन तब तक वो 125 फ़ीट की गहराई में जा चुका था. 

outlookindia

पिछले पांच दिनों से फ़तेहवीर को निकालने की कोशिशें की जा रही थीं. वो 140 फ़ीट गहरे बोरवेल के 125 फ़ीट की गहराई पर फंसा हुआ था. फ़तेहवीर को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ़ और सेना की असॉल्ट इंजीनियरिंग रेजीमेंट जुटी हुई थी, लेकिन रैसिक्यू ऑपरेशन के दौरान आई दिक्कतों की वजह से फ़तेहवीर को बाहर निकालने में काफ़ी देर हो गई, जिस कारण उसकी मौत हो गयी. 

hindustantimes

फ़तेहवीर की मौत के बाद परिजनों और अन्‍य लोगों ने चंडीगढ़ पीजीआई के बाहर स्थानीय प्रशासन और पंजाब सरकार के ख़िलाफ़ जमकर प्रदर्शन किया. लाेगों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्‍चे को समय पर निकाला नहीं जा सका, जिस कारण उसकी उसकी मौत हुई. 

latestly

फ़तेहवीर की मौत के बाद पंजाब के सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने सभी ज़िला उपायुक्‍तों से 24 घंटे के अंदर राज्‍य में खुले बोरवेलों के बारे में रिपोर्ट मांगी है. साथ ही इस संबंध में तुरंत कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं.  

आम लोग भी अपने क्षेत्र में किसी खुले बाेरवेल के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2740397 पर कॉल कर सकते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे