बरेली को आख़िरकार उसका खोया हुआ झुमका मिल गया है. यूनियन मंत्री और स्थानीय सांसद संतोष गंगवार ने 14 फ़ीट लंबे झुमके का अनावरण किया.
India Today की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस झुमके का वज़न 200 किलोग्राम है.
NDTV के रिपोर्ट के अनुसार, NH 24 के ज़ीरो पॉइंट पर झुमका तिराहा बनाया गया है और एक बड़ा सा झुमका लटकाया गया है. इस झुमके पर रंगीन पत्थर पर ज़री की कारrगरी की गई है.
बरेली शहर और झुमके का यूं तो कोई कनेक्शन नहीं है पर 1966 में ‘मेरा साया’ फ़िल्म में ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में’ गाने ने बरेली और झुमके को हमेशा हमेशा के लिए एक बंधन में बांध दिया.
India Today की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय जौहरी, पी.के.अग्रवाल ने कहा,
‘लोग बरेली आकर झुमका ढूंढते हैं और हमें समझ नहीं आता कि हम उन्हें कैसे बताए कि यहां भी वही झुमके मिलते हैं जो बाहर मिलते हैं. हम अलग-अलग डिज़ाइन के झूमके रखते हैं ताकी हमारे कस्टमर निराश न हों.’
शहर में टूरिस्ट्स की आवाजाही बढ़ाने के लिए बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बड़े से झुमके को लगाया है.
इस झुमके को लगाने में कुल 18 लाख का ख़र्च आया.