₹2000 Note Exchange: आज से शुरू होगा 2000 के नोट बदलने का सिलसिला, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

Maahi

₹2000 Note Exchange: भारत में आज से 2000 रुपये के नोट को बदलने की शुरुआत हो गई है. बैंकों के खुलते ही लोग 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज कराने के लिए बैंक पहुंचने लगे हैं. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने नोटों को बदलवाने के लिए गाइडलाइंस जारी की है. आरबीआई के निर्देशानुसार देश के सभी बैंकों ने भी नोट बदलने की प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली है. इस प्रक्रिया के तहत ग्राहक आप 30 सितंबर 2023 तक ही 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं.

thewire

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने 20 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट को ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत बंद करने का फ़ैसला किया था. इस पॉलिसी के तहत रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) धीरे-धीरे 2000 रुपये के सभी नोटों को बाज़ार से वापस ले लेगा.

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्राहकों से अपील की है कि, वो 2000 रुपये का नोट बदलने को लेकर घबराएं नहीं. उनके पास इसके लिए 4 महीने से ज़्यादा का वक़्त है. ग्राहक देश के किसी भी बैंक में जाकर 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं.

Pragativadi

ग्राहकों को नहीं भरना होगा कोई फ़ॉर्म

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के मुताबिक़, ग्राहकों को 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज कराने के लिए बैंक में किसी भी तरह का फ़ॉर्म नहीं भरना होगा. इसके लिए पहचान पत्र की ज़रूरत भी नहीं होगी. ग्राहक एक बार में 2000 रुपये के 10 नोट यानी 20 हज़ार रुपये ही बदल सकते हैं. वहीं बैंक अकाउंट में 2000 रुपये के नोट को जमा करने की कोई लिमिट नहीं है. लेकिन इसके लिए बैंक के डिपॉज़िट नियमों का पालन करना होगा.

aajtak

बैंक में खाता होना ज़रूरी नहीं

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के दिशा-निर्देशों के मुताबिक़, भारत का कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक की किसी भी ब्रान्च से एक बार में 20,000 रुपये तक की सीमा तक के 2000 रुपये के नोट बदलवा सकता है. इसके लिए बैंक में खाता होना ज़रूरी नहीं है. ग्राहकों के लिए नोट बदलने की ये सुविधा निशुल्क होगी. अगर कोई बैंक किसी भी तरह का शुल्क लेता है तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ndtv

ग्रामीणों के लिए ‘कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर’ की व्यवस्था

देश के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए नोट बदलवाना थोड़ा मुश्किल होता है. इसलिए RBI ने उनके लिए ‘कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर’ की व्यवस्था की है. वो इन बिज़नेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटरों पर जाकर 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज करवा सकते हैं. लेकिन इन सेंटरों पर केवल 4000 रुपये तक के ही 2000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं. ये ‘बिज़नेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर’ ग्रामीण इलाक़ों में बैंक की तरह काम करते हैं जो ग्रामीणों को ‘बैंक अकाउंट’ खुलवाने और ट्रांजेक्शन करने में मदद करते हैं.

cnbctv18

इन जगहों पर भी बदल सकते हैं नोट

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के देशभर में 31 क्षेत्रीय कार्यालय हैं. ये दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, लखनऊ, गुवाहाटी, जम्मू, कानपुर, नागपुर, पटना और तिरुवनंतपुरम समेत कई अन्य शहरों में स्थित हैं. ग्राहक इन सेंटरों पर भी जाकर अपने 2000 रुपये के नोट बदले सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
भारत में पहली बार लॉन्च हुआ ‘डिजिटल रुपया’, जानिए इसे कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?
जानिए ‘भारतीय रिज़र्व बैंक’ के मुख्य द्वार पर 2 प्राचीन मूर्तियां क्यों बनी होती हैं और ये किसकी हैं