2020 के एशिया के 20 सबसे अमीर परिवारों की सूची लाएं हैं और इसमें पहले नंबर पर है अंबानी परिवार

Akanksha Tiwari

2020 ने एक तरफ़ जहां बहुत लोगों की जेब ढीली कर दी. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को छप्पड़ फाड़ के लक्ष्मी दी. Bloomberg ने साल 2020 के एशिया के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन 20 परिवारों के पास कुल $463 बिलियन की संपत्ति है. महामारी से जूझने के बावजूद ये अमीर लोग अपनी संपत्ति बढ़ाने में कामयाब रहे.

indianexpress

एशिया के अमीर परिवारों की इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है, अंबानी परिवार का जिनके पास कुल $76 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. आइये अब जानते हैं एशिया की कौन सी फ़ैमिली कितनी अमीर है.

indiatimes

1. $76 बिलियन डॉलर अंबानी परिवार पहले स्थान पर है.


2. $33 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नबंर पर हांगकांग के Kwok है.

3. $31.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति लेकर तीसरे पायदान पर थाईलैंड का Chearavanont परिवार है. 

4. $31.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे पायदान पर इंडोनेशिया के Hartono हैं. 

5. $26.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति लेकर दक्षिण कोरिया के Lee पांचवें नबंर पर हैं.  

6. $24.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति वाले थाईलैंड के Yoovidhya छठे नबंर पर हैं.

7. $22.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति है हांगकांग के Cheng की.

8. आठवें नबंर पर हैं भारत के Mistry और इनकी कुल संपत्ति $22.3 बिलियन डॉलर है.

9. नवें नबंर पर हैं हांगकांग के Pao/Woo और इनकी कुल संपत्ति $20.2 बिलियन डॉलर है.

10. 10वें स्थान पर हैं फ़िलीपींस के Sy (Henry Sy), जिनके पास $19.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.

11. 11वें नबंर पर हैं ताइवान के Tsai, जिनके पास $19.0 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.

12. 12वें स्थान पर हांगकांग के Lee हैं, जिनके पास $17.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.

13. $16.5 बिलियन डॉलर के साथ सिंगापुर के Kwek/Quek 13वें स्थान पर हैं.

14. $16.3 बिलियन डॉलर वाले जापान के Torii/Saji 14वें नबंर पर हैं.

15. $16.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति वाले हांगकांग के Kadoorie 15वें नबंर पर हैं.

16. $15.1 बिलियन डॉलर वाले हिंदुस्तान के Hinduja को लिस्ट में 16वां स्थान मिला है.

17. $14.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ हांगकांग के Ho (Stanley Ho) 17वां नबंर मिला है.

18. $14.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति वाले दक्षिण कोरिया के Chung 18वें पायदान पर हैं.

19. $13.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सिंगापुर के Ng 19वें नबंर पर रहे.

20. 20वें नबंर पर रहे $12.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति वाले थाईलैंड के Chirathivat.

वैसे एक बात बताओ अगर इतनी रक़म तुम्हें मिल जाये, तो करोगे क्या?

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे