आपने आज तक बड़े-बड़े आलीशान महल देखेंगे होंगे, पर कभी ऑटो रिक्शा में चलता-फिरता घर देखा है? घर क्या आप इसे वन BHK फ़्लैट भी कह सकते हैं. सारी सुख-सुविधाओं से भरपूर ये घर चेन्नई के एक युवा ने तैयार किया है. 23 वर्षीय इस युवक का नाम अरुण प्रभु है, जिसके काम की हर ओर तारीफ़ हो रही है.
अरुण ने बजाज के आर ई ऑटो में थोड़े बदलाव करके उसे एक आलीशन घर में बदल दिया. ऐसा मत समझना कि ऑटो से बने घर में आपको किसी चीज़ की कमी महसूस होगी. इसमें बेडरूम, लिविंग रूम, किचन और टॉयलेट की सारी सुविधा मौजूद है. इसके अलावा पानी के लिये टैंक और टेंटहाउस में 600 वॉट का सोलर पैनल भी लगा हुआ है.
कैसे मिली घर बनाने की प्रेरणा
रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण के टेंटहाउस का नाम सोलो 0.1 है, जिसे बनाने के लिये उन्होंने ज़्यादातर रिसाइकल की हुई चीज़ों का इस्तेमाल किया है. टेंटहाउस तैयार करने के लिये अरुण को कम से कम 5 से 6 महीने का समय लगा. 2019 के बाद एक बार फिर से अरुण के इस घर की ख़ूब तारीफ़ें हो रही हैं.
सच में दुनिया में कितना टैलेंट भरा पड़ा है!