उत्तर प्रदेश के औरैया में दो ट्रकों के बीच टक्कर में 24 मज़ूदरों की मृत्यु हो गई और 30 से ज़्यादा घायल हो गये.
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक़ शनिवार रात 2:30 बजे ये दुर्घटना घटी.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान और दिल्ली से अपने घर जा रहे थे मज़दूर. ये मज़दूर, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के थे. एक ट्रक में सामान था और सामान के ऊपर ही बैठे थे मज़दूर.
सीनियर पुलिस अफ़सर, जय नारायण सिंह ने बताया,
‘एक ट्रक ढाबे पर रुका था और कुछ मज़दूर चाय वगैरह पीने उतरे थे. ठीक तभी टक्कर हुई और सामान के ऊपर बैठे मज़दूर नीचे गिरे. हम अभी भी पता लगा रहे हैं कि इतने सारे लोग गाड़ियों में क्यों और कैसे भरे गए थे.’
मंत्रियों से लेकर आम जनता ने घटना पर दुख जताया-
मामले की जांच के आदेश दे दिए गये हैं और मृतकों के लिए 2 लाख और घायलों के लिए 50,000 हज़ार रुपये मुआवज़े की घोषणा की गई है.