किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत उसकी आर्मी होती है, क्योंकि आर्मी के ज़रिए ही कोई भी देश दुनिया के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर सकता है. इसके साथ ही देश की सुरक्षा भी उसकी सेना पर टिकी होती है. शायद यही वजह है कि हर साल बजट में सबसे ज़्यादा धनराशि सेना के लिए रखी जाती है. आइए आपको बताते हैं कि किस देश के पास कितनी आर्मी फ़ोर्स है और इस मामले में भारत किस पोज़िशन पर है.