अमेरिका ने किया भारत को आगाह, 5 महीनों में 25000 Child Porn Material अपलोड किए गए

Sanchita Pathak

अमेरिका के नेशनल सेंटर फ़ॉर मिसिंग ऐंड एक्सप्लॉयटेड चिल्ड्रेन (एनसीएमईसी) ने भारत के नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) से एक दिल दहला देने वाला डेटा शेयर किया है.


Indian Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, एनसीएमईसी ने बताया है कि पिछले 5 महीनों में भारत में 25000 चाइल्ड पॉर्नोग्राफ़ी मटेरियल अपलोड किया गया है. ये वीडियोज़/तस्वीरें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर अपलोड किए गए हैं.  

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने The Indian Express को बताया कि रिपोर्ट में दिल्ली टॉप पर है, यानी दिल्ली से सबसे ज़्यादा चाइल्ड सेक्शुअल अब्यूज़ मटेरियल अपलोड किए गए. महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल भी इस सूची में टॉप पर है. 

Daily Hunt

अधिकारी ने ये भी बताया कि एनसीएमईसी से पिछले साल डील हुई थी. इसके बाद ये संस्था चाइल्ड पॉर्नोग्राफ़ी से जुड़ी जानकारी भेजने लगी. जानकारियों को राज्य सरकारों को भेज दिया गया है और कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.


महाराष्ट्र के एक आईपीएस अधिकारी ने The Indian Express को बताया कि एनसीआरबी ने महाराष्ट्र से 1700 केस साइबर यूनिट को ट्रांसफ़र किए. 

आईपीएस अफ़सर ने ये भी बताया कि इन मामलों पर ‘ओपरेशन ब्लैकफ़ेस’ के तहत एक्शन लिए गए हैं.  

महाराष्ट्र में शहरी क्षेत्र जैसे मुंबई, पुणे, ठाणे में इन केसों की तादाद ज़्यादा है. मुंबई से ही 500 घटनाओं की रिपोर्ट मिली है. 

-आईपीएस अफ़सर

Times of India

महाराष्ट्र को चाइल्ड पॉर्नोग्राफ़ी की जानकारी पिछले महीने दी गई जबकि कई राज्यों को पहले रिपोर्ट भेज दी गई थी. पुलिस ने दिल्ली, गुजरात, केरल में गिरफ़्तारियां भी की हैं.


गृह मंत्रालय के मुताबिक़, इन में से कई मामलों में एफ़आईआर रजिस्टर किए गए हैं और गिरफ़्तारियां भी हुई हैं.  

Indian Express

एनसीएमईसी एक प्राइवेट एनजीओ है जिसे 1984 में यूएस कांग्रेस ने स्थापित किया था. चाइल्ड एक्सप्लॉयटेशन और अब्यूज़ रोकना इस एनजीओ का मक़सद है.


पिछले साल जून में प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रन फ़्रॉम सेक्शुअल ओफ़ेन्सेस (पॉक्सो) बिल, 2019 में चाइल्ड पॉर्नोग्राफ़ी की परिक्षाषा को विस्तृत किया गया था. अब इसमें विजु़्अल डिपिक्शन को भी संज्ञान में लिया जाता है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे