इसे करिश्मा कहिये या वैज्ञानिकों का कमाल, 25 साल की एक युवती ने दिया 26 साल की बच्ची को जन्म

Sumit Gaur

विज्ञान और विज्ञान से जुड़ी चीज़ें आम लोगों के लिए अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं हैं. ऐसा चमत्कार, जो लोगों को दांतों तले उंगलियां चबाने को मजबूर दे. विज्ञान का ऐसा ही करिश्मा अमेरिका के Tennessee में देखने को मिला, जहां पिछले महीने ही 26 साल की एक महिला ने 25 साल की बच्ची को जन्म दिया.

सुनने में ये बहुत ही अजीब और असंभव लगता है, पर वैज्ञानिकों के प्रयोग और डॉक्टर्स की कोशिश से ये असम्भव-सा लगने वाला कारनामा सम्भव हुआ है. CNN की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 वर्षीय टीना और उनके पति बेंजामिन गिब्सन दुनिया की सबसे बड़ी नवजात बच्ची के पेरेंट्स बन कर बहुत ख़ुश हैं. टीना को मां बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने Frozen Embryos तकनीक का इस्तेमाल किया, जिसे 12 अक्टूबर 1992 में संरक्षित किया गया था. इस बारे में टीना का कहना है कि ‘उन्हें इससे कोई फ़र्क नहीं कि ये रिकॉर्ड है या नहीं. मुझे इस बात की ख़ुशी है कि अब मैं भी अपनी बच्ची को मां क प्यार दे सकूंगी.’

Frozen Embryos में IVF तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके अंतर्गत Egg को टेस्ट ट्यूब में संभाल कर रखा जाता है. इस तकनीक में ज़्यादातर मामलों में कामयाबी देखने को मिलती है. ज़्यादातर कपल बच्चे के पैदा होने के बाद Egg को नष्ट करवा देते हैं, जबकि कुछ कपल इसे भविष्य के लिए संरक्षित करवा देते हैं और उन्हें दान कर देते हैं.

टीना के केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. शुरुआत में जब गिब्सनस और टीना अपने बच्चे के लिए Embryo का चुन रहे थे. उससे पहले 300 गुमनाम प्रोफाइल्स को चेक किया गया, जिसे लेकर टीना और गिब्सनस काफ़ी संशय में थे. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें दूसरे मार्ग के बारे में बताया, जिसके लिए ये कपल राज़ी भी हो गया. इस बच्ची का नाम Emma रखा गया है, जिसके बायोलॉजिकल पेरेंट्स ने कुल तीन Embryos को संरक्षित कराया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे