आंखों में फंसे हुए थे 27 कॉन्टैक्ट लेंस, फिर भी मरीज़ को कोई ख़बर नहीं हुई

Kundan Kumar

मेडिकल के क्षेत्र में भी नित नए अजूबे होते हैं. अब आप इस केस को ही देख लीजिए. 67 वर्षीय महिला पिछले कई दिनों से अपनी आंखों से परेशान थी. जांच के बाद जो सामने आया उसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. इस महिला की आंखों में 27 कॉन्टैक्ट लेंसेस फंसे हुए थे. विडंबना तो देखिए इस बात की जानकारी उस महिला को भी नहीं थी. 

बरमिंघम के नज़दीक Solihull Hospital में कार्यरत डॉक्टर Rupal Morjaria ने जब बताया कि मरीज़ की आंखों में 27 लेंस फंसे हुए हैं, तो इस बात पर किसी को विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि ऐसा कोई भी मामला अब तक किसी ने सुना नहीं था. शुरुआती जांच में तो केवल 17 कॉन्टैक्ट लैंसों का पता चल पाया था, जो कि आपस में एकदम चिपके हुए थे. आगे की जांच से पता चला कि अभी 10 लैंस और भी हैं. डॉक्टर इस बात से हैरान हैं कि पेशेंट को इसका पता कैसे नहीं चला, क्योंकि आखों में हल्की सी भी परेशानी महसूस की जा सकती है.

पेशेंट पिछले 35 सालों से मंथली डिस्पोजे़बल कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल कर रही है. इसमें कुछ अंतराल पर जांच की ज़रूरत पड़ती है, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. डॉक्टरों का तो यहां तक मानना था कि इलाज के बाद भी मरीज़ को पूरी तरह से राहत नहीं मिलेगी. लेकिन जब दो हफ़्ते बाद पेशेंट ने खुद कहा कि अब उन्हें किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं हो रही है, तब सब ने चैन की सांस ली. वैसे तो यह मामला पिछले साल के नवंबर महीने का है, लेकिन ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में छपने के बाद अब चर्चा में आया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे