भारत में पहली बार जीका वायरस के 3 मामले आए सामने, WHO ने मामले की पुष्टि करते हुए किया आगाह

Sanchita Pathak

WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने गुजरात के बापुनगर में तीन लोगों के जीका वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि की है. जीका वायरस, एक 64 वर्षीय वृद्ध, एक 34 वर्षीय पुरुष और एक 22 वर्षीय गर्भवती महीला में पाया गया है. अहमदाबाद के बी.जे.मेडिकल कॉलेज में मॉनिटरिंग के दौरान WHO को ये तीन केस मिले हैं. पहला केस फरवरी 2016 में, दूसरा नवंबर 2016 और तीसरा जनवरी 2016 में डिटेक्ट किया गया.

India.com

WHO ने बताया कि तीनों लोगों में पाए गए वायरस की मात्रा अभी कम है और तीनों केस को ‘Low-Level Transmission’ सेक्शन में रखा है. WHO ने लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है और आगे ऐसे मामलों के आने की आशंका भी जताई है.

NDTV

जीका वायरस Aedes Aegypti मच्छर से फ़ैलता है. ये मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया भी फ़ैलाते हैं.

जीका वायरस से पीड़ित होने का पता कई लक्षणों से लगाया जा सकता है. जैसे कि हल्का बुखार, चकत्ता (Skin Rash), Conjunctivitis, जोड़ों और मांशपेशियों में दर्द, सिरदर्द, थकान आदि. WHO ने मई 2015 में ही भारत सरकार को जीका वायरस से पीड़ित मामलों की जानकारी दी थी.

India Today

गौरतलब है कि जीका वायरस को रोकने की या इसके इलाज की कोई Vaccine या दवाई नहीं है.

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी ने WHO की इस घोषणा पर कहा,

‘पहले भी जीका वायरस के कुछ मामले सामने आए थे. हमने WHO के दिशा-निर्देशों के अनुसार काम किया. फिलहाल जीका वायरस के कोई मामले गुजरात में नहीं हैं. चिंता की कोई बात नहीं है.’

WHO ने चेताया है कि जीका के और भी मामले सामने आ सकते हैं और इसके लिए कड़े निरीक्षण की ज़रूरत है. पर मंत्री जी को लगता है कि सब ठीक है, शायद मंत्री जी मामले की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं.

जीका वायरस से बचने के तरीके:

1. जीका वायरस प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें.

2. अपने घर और आस-पास के इलाकों में पानी जमा न होने दें, Aedes मच्छर पानी में ही पनपते हैं.

3. लंबी आस्तीनों के कपड़े पहनें.

4. Mosquito Repellent का प्रयोग करें.

5. Symptoms दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे.

Source: HTIndia Today

Feature Image Source: DBIndia.com  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे