सांप को देखते ही अच्छे अच्छों की हवा टाइट हो जाती है. लेकिन सांप से जुड़ी इस ख़बर से आपको डर तो नहीं हैरानी ज़रूर होगी.
दरअसल, इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ बच्चे घर के आंगन में खेलते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान बच्चे Skipping Rope गेम खेल रहे हैं. लेकिन यहां हैरानी वाली बात ये है कि इन बच्चों के हाथ में दिख रही रस्सी दरअसल रस्सी नहीं, बल्कि सांप हैं.
क्यों चौंक गए न! दरअसल, जब इन बच्चों को Skipping Rope गेम खेलने के लिए रस्सी नहीं मिली तो वो एक मरे हुए सांप को रस्सी बनाकर खेलने लगे. इसी दौरान एक महिला ने इसका वीडियो बना लिया.
Mail Online के मुताबिक़ ये घटना वियतनाम की है.
वियतनाम दुनिया के सबसे अधिक सांप पाए जाने वाले देशों में से एक हैं. दुनिययाभर के 37 सबसे विषैले सांप वियतनाम में ही पाए जाते हैं. इनमें Asian Cobras, Coral Snakes, Kraits and Pit Vipers शामिल हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी ख़ूब वायरल हो रहा है-