370 हटाने के बाद के कश्मीर को दिखाने के लिए 3 कश्मीरी फ़ोटो जर्नलिस्ट्स को मिला पुलित्ज़र

Sanchita Pathak

जम्मू कश्मीर में अगस्त 2019 में केन्द्रीय सरकार ने धारा 370 हटा दी. इसके साथ ही आई इंटरनेट बैन, कर्फ़्यू का घुप्प अंधेरा, जिससे बाहरी दुनिया को सिर्फ़ वही मानना पड़ा जो सरकार ने दिखाना चाहा.


370 हटने के बाद पत्रकारों की ज़िम्मेदारियां तो बढ़ीं, लेकिन ऐसे हालातों में पत्रकारिता करना और कठिन हो जाता है क्योंकि सरकार की पैनी नज़रें आप पर ही टिकी होती हैं. इन हालात में भी 370 के बाद का कश्मीर कई पत्रकारों ने दिखाया और उन्हीं में से 3 पत्रकारों को 2020 का पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया.  

AP News

Associated Press के फ़ोटो जर्नलिस्ट्स, मुख़्तार ख़ान, यासीन दार और चन्नी आनंद को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते सोमवार को पुलित्ज़र बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर Dana Canedy ने YouTube Livestream के द्वारा अपने घर से ही विजेताओं का नाम घोषित किया. विजेताओं की पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं. 

Free Press Journal

ख़ान, दार और आनंद ने सब्ज़ियों की टोकरियों में कैमरा छिपाकर, स्थानीय लोगों के घरों में छिपकर 370 हटने के बाद कश्मीरियों के रोष, सेना के जवानों के एक्शन और रोज़मर्रा के कश्मीरी जीवन को अपने कैमरे में क़ैद किया. 


ये पत्रकार कश्मीर से दिल्ली जा रहे यात्रियों को उनकी तस्वीरें Associated Press के दिल्ली दफ़्तर पहुंचाने का आग्रह करते. कुछ राज़ी होते तो कुछ अधिकारियों के डर से मना कर देते. पत्रकारों का कहना है कि ज़्यादातर तस्वीरें दिल्ली दफ़्तर पहुंच जाया करती थीं. 

Associated Press
ये चुहे बिल्ली के खेल जैसा था. उन हालातों ने ही हमें कभी चुप न रहने का दृढ़ निश्चय करने के लिए प्रेरित किया. ये सिर्फ़ उन लोगों की कहानी नहीं है जिन्हें मैं शूट कर रहा था पर ये मेरी कहानी है. पुलित्ज़र की सूची में आना और दुनिया को अपनी कहानी सुनाना बड़े सम्मान की बात है.

-यासीन दार

Associated Press
मुझे अपनी आंखों पर यक़ीन नहीं होता था. 

-चुन्नी आनंद

Associated Press

रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख़्तार ख़ान ने बताया कि सेना और स्थानीय लोग दोनों ही उन पर भरोसा नहीं करते थे. 

बहुत मुश्किल था पर हम तस्वीरें खींचने में क़ामयाब रहे. 

-मुख़्तार ख़ान

Associated Press
Associated Press

ये ख़बर ऐसे मौक़े पर आई है, जब पिछले ही महीने कश्मीर के तीन पत्रकारों पर UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) लगाया गया है. UAPA के तहत किसी को आतंकवादी करार देकर 7 साल तक की जेल की सज़ा हो सकती है. कश्मीरी पत्रकार, मसरत ज़हरा, पीरज़ादा आशिक़, और गौहर गिलानी पर UAPA लगाकर FIR कर दिया गया था. मसरत ज़हरा, एक स्वतंत्र पत्रकार हैं और उन पर शांति भंग करने की कोशिश करने, अपराध को बढ़ावा देने और युवाओं का उकसाने का आरोप लगा. पीरज़ादा पर The Hindu में छपी एक रिपोर्ट के सिलसिले में FIR दर्ज की गई थी. उन पर फ़ेक न्यूज़ फैलाने का आरोप लगा. पुलिस का कहना था कि गिलानी सोशल मीडिया पोस्ट्स के ज़रिए ग़ैरक़ानूनी कामों में संलग्न थे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे