रेलवे के 1.2 लाख खाली पदों को भरा जाएगा, लेकिन उसे ज़रूरत तो 3 लाख कर्मचारियों की है

Kundan Kumar

अभी कुछ ही दिनों पहले भाजपा सरकार ने गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही. कोई राजनैतिक पार्टी इस मास्टर स्ट्रोक का विरोध नहीं कर पाई. लेकिन सबने आलोचना के तौर पर ये बात ज़रूर कही कि जब सरकार के पास नौकरियां ही नहीं हैं, तो वो आरक्षण का लाभ किसे देगी.

लोकसभा चुनाव सिर पर है, इसके मद्दे नज़र सरकार ने एक और बेहतरीन कदम उठाया है. रेलवे में ग्रुप C और ग्रुप D के 1.2 लाख खाली पदों को भरने की शुरुआत कर दी है.

लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू कुछ अलग सच्चाई दिखाता है. रेलवे में 1.2 लाख नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन उसे 3 लाख से ज़्यादा कर्मचारियों की ज़रूरत है.

अगर आकड़ों पर नज़र दौड़ाएं, तो ये बात बिना लाघ-लपेट के समझी जा सकती है. साल 2016-17 में रेलवे के पास 13,08,323 कर्मचारी थे, आठ साल पहले यानी साल 2008-09 में कर्मचारियों की संख्या 13,86,011 थी.

साधारण हिसाब लगाने से भी मालूम चलता है कि रेलवे के पास पिछले साल आठ साल पहले के मुक़ाबले 77,688 कर्मचारी कम हैं. इस बीच कई बहालियां भी निकलीं लेकिन उससे हर साल रिटायर होने वाले कर्मचारियों की भरपाई नहीं हो सकी. जहां आठ साल में कर्मचारियों की संख्या में इज़ाफ़ा होना चाहिए था, उनकी संख्या घटा दी गई.

भारतीय रेलवे दुनिया में सबसे ज़्यादा रोज़गार देने वाली संस्था है. फिर भी इसकी क्षमता का भरपूर उपयोग नहीं किया जा रहा. चुनाव को देखते हुए सरकार आखिर के समय में ग्रुप C और ग्रुप D के लिए 1.2 लाख वैकेंसी निकाल रही है लेकिन ये नौकरियां ज़रूरत के हिसाब से आधे से भी कम हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे