हॉलीवुड फ़िल्में देख कर एक शख़्स बैंक लूटने चला, पर असल ज़िंदगी की तरह पुलिस ने उसे पकड़ लिया

Akanksha Tiwari

बॉलीवुड और हॉलीवुड फ़िल्मों में अधिकतर चीज़ें दर्शकों के मनोरंजन के लिये मिक्स की जाती हैं, पर कुछ लोग इसे दिल और दिमाग़ में बिठा लेते हैं. अब 31 साल के विकुल राठी को ही ले लीजिये. विकुल ने हॉलीवुड फ़िल्मों को इतना दिल से लगा लिया कि बैंक में लाखों रुपये की चोरी करने पहुंच गया. इसके बाद पुलिस की गिरफ़्त में भी आ गया. 

snopes

क्या है मामला?

बीते गुरुवार कोटद्वार के पौड़ी गढ़वाल जिले से पुलिस ने विकुल राठी को 3 बैकों को लूटने के आरोप में गिरफ़्तार किया है. इस युवक ने बैंक लूटने की योजना YouTube पर हॉलीवुड फ़िल्म्स देख कर बनाई थी.  

amarujala

पुलिस क्या कहती है? 

SSP दिलीप सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक मण्डावली जनपद बिजनौर का निवासी है. विकुल राठी के ऊपर 20 लाख रुपये का कर्ज़ था, जिसे चुकाने के लिये उसने ये सारा प्लान रचा. हॉलीवुड फ़िल्म्स देख कर उसने तीन बार बैंक में चोरी करने का प्रयास किया, पर एक भी बार वो सफ़ल नहीं रहा. 

latestly

रिपोर्ट के मुताबिक, विकुल 15 और 16 सितबंर की रात बदरीनाथ मार्ग स्थित जिला सहकारी बैंक का विंडो AC तोड़ कर अंदर घुस गया था. हालांकि, इस दौरान वो बैंक लूटने में तो असफ़ल रहा, पर बैंक की दो बंदूकें ज़रूर चोरी कर ले गया. पुलिस ने उसके पास से दो बदूंक और कुछ औज़ार बरामद किये हैं. पुलिस के मुताबिक, CCTV फ़ुटेज में उसके आरोपी होने के सारे सबूत भी पाये गये हैं. 

indiawaterportal

अब इस केस में Twist ये है कि चोरी करने वाला ये युवक किसी ग़रीब परिवार से नहीं है. वो एक अच्छे परिवार से है. अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के साथ-साथ 20 एकड़ ज़मीन का हकदार भी है. 

ये किस्सा सामने आने के बाद बस इतना ही कहना है कि हम इंसानों को फ़िल्मों से जो सीखना चाहिये, वो सीखते नहीं और जो नहीं सीखना चाहिये उस पर दिमाग़ लगाते हैं. फ़िल्मों को सिर्फ़ एंटरटेनमेंट तक सीमित क्यों नहीं रखते भाई? 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे