हम बिना सोचे समझे जो प्लास्टिक फेंकते हैं, उसका पर्यावरण ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी बुरा असर पड़ता है. ये हाल ही में देहरादून की घटना में एक बार फिर साबित हुआ. दरअसल, यहां पिछले कुछ दिनों में 100 गायें मर चुकी हैं. इसमें से आधा दर्ज़न गायों की मौत देहरादून नगर निगम के कांजीहाउस में हुई है.
गायों के मौत के पीछे का कारण जानने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और देहरादून के मेयर सुनील गामा ने इस मामले की जांच के आदेश दिए.
इस पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने TOI को बताया,
‘हमने पोस्टमॉर्टम के लिए दो गायों को चुना था. रिपोर्ट में दोनों के पेट में प्लास्टिक मिली, जिसकी मात्रा क़रीब 40 किलो थी. डॉक्टरों ने गायों की मौत का कारण प्लास्टिक ही बताया है.
तो वहीं, नगर आयुक्त ने TOI को बताया,
प्लास्टिक और पॉलिथिन से जानवरों के मरने के साथ-साथ शहर के नाले भी बंद हो चुके हैं. ये एक गंभीर समस्या है इसको जल्द ही ख़त्म करनी की कोशिश करेंगे.
बेज़ुबान है वो बोल नहीं सकता, थोड़ी तो उसकी क़द्र कर लो.