2017 के गणतंत्र दिवस की शान होंगे देश के 40 आदिवासी और 21 बहादुर बच्चे

Bikram Singh

देश की सबसे ताक़तवर जगह लुटियंस जोन्स की सड़क राजपथ केसरिया, श्वेत और हरे रंग के फुलों से सज चुकी है. सैनिकों के जूतों की ठाप और घोड़ों की नालों से ऐसी आवाज़ें आ रही हैं, मानों हम विश्व को अपनी गणतंत्रता ही नहीं, अपनी ताक़त दिखा रहे हैं. कहने का मतलब ये है कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत हमेशा की तरह इस 26 जनवरी को अपना गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है.

2017 के इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सऊदी अरब अमिरात के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नहयान पधारेंगे. हालांकि, इस 26 जनवरी में विशिष्ट अतिथियों के अलावा देश भर से 40 आदिवासियों को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है. गृह मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. कार्यक्रम का समय 95 मिनट निर्धारित किया गया है, जिसमें देश भर की 23 झलकियों को शामिल किया जाएगा.

b’xc2xa0Source: Reuters’

इतना ही नहीं, इन सभी आमंत्रित आदिवासी मेहमानों को देश के राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिलेगा.

26 जनवरी को भारत एक ऐतिहासिक दिवस के रूप में देखता है. इस दिन हम पूरी दुनिया को अपनी संस्कृति, विकास और एकता से रू-ब-रू करवाते हैं. सैनिकों की परेड के अलावा लोक कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाता है.

b’xc2xa0Source: Reuters’

इस बार के गणतंत्र दिवस में भी बहादुर बच्चों को शामिल किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, इस बार देश के 21 बहादुर बच्चों को सम्मानित किया जाएगा. सभी बहादुर बच्चों को खुली जीप से परेड करवाई जाएगी.

लोकतंत्र की मिसाल हिन्दुस्तान एक सशक्त राष्ट्र है. यहां की ख़ूबसूरती एकता है, जिन्हें आप इस गणतंत्र दिवस में महसूस कर सकते हैं.

गणतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो!

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे