भूख से हुई एक और मौत, झारखंड के झरिया क्षेत्र में 40 वर्षीय रिक्शा चालक हार गया ज़िन्दगी की जंग

Sanchita Pathak

झारखंड के झरिया क्षेत्र में एक रिक्शा चालक की गत शनिवार मृत्यु हो गई. मृतक के घरवालों का आरोप है कि वैद्यनाथ रविदास की मृत्यु भूख से हुई है.

वैद्यनाथ की पत्नी का कहना है कि उसने पिछले 2-3 दिनों से कुछ नहीं खाया था.

घरवालों का बयान ज़िला प्रशासन के बयान से बिल्कुल अलग है. सोशल मीडिया पर ख़बर वायरल होने पर धनबाद ज़िले के डिप्टी कमीश्नर ने तुरंत जांच के आदेश दिये.

HT

डिप्टी कमीश्नर ने बताया,

मृतक पिछले 1 महीने से बीमार था. मृत्यु की ख़बर सुनकर हमने इस पूरे मामले की जांच करवाई और पाया कि उसकी मृत्यु का कारण लंबी बीमारी है.

डिप्टी कमीश्नर ने मृतक के परिवार को 20 हज़ार रुपये और 50 किलोग्राम अनाज देने के आदेश दिए.

वैद्यनाथ के परिवार के पास दवाई खरीदने के भी पैसे नहीं थे. मृतक ने अक्टूबर के दूसरे हफ़्ते में राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था. गौरतलब है कि पूरे परिवार के पास आधार कार्ड भी था.

NDTV

कुछ दिनों पहले झारखंड के सिमडेगा में भी 11 साल की बच्ची की भूख से मौत हो गई थी. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ये आरोप लगाया था कि पीडीएस वालों ने उन्हें राशन नहीं दिया था क्योंकि उनका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक्ड नहीं था.

International Food Policy Research ने Global Hunger Index 2017 रिपोर्ट में 119 देशों में भारत को 100वां स्थान दिया है. पिछले साल भारत को 96वां स्थान दिया गया था. आज़ादी के इतने सालों बाद भी आज भी देश में भुखमरी के बहुत बड़ी समस्या है.

Source: HT

Feature Image: The Statesman(For representative purpose)

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे