पुलवामा CRPF हमला: 4 साल में किसी सुरक्षाबल पर हुआ सबसे बड़ा हमला, शहीदों की संख्या पहुंची 42

Sanchita Pathak

किसी भी आम दिन के तरह दफ़्तर में काम-काज चल रहा था. सब तरफ़ प्रेम दिवस की चर्चाएं हंसी-मज़ाक. दिल्ली में तो मौसम भी काफ़ी सुहाना हो रहा था. इन सब के बीच दूर उत्तर में कुछ जवान ज़िन्दगी और मौत के बीच लड़ रहे थे. ख़बरें आने लगी कि जम्मू-कश्मीर हाइवे पर सीआरपीएफ़ काफ़िले पर हमला किया गया है. बम विस्फ़ोट के बाद गोलीबारी की भी ख़बरें आने लगी. 

India Today

22 साल के आतंकवादी ने दिया हमले को अंजाम 

कुछ घंटों बाद घटना की ज़िम्मेदारी लेने वाले ने भी अपना वीडियो जारी कर दिया. प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की ज़िम्मेदारी ली और सुसाइड बॉम्बर का वीडियो भी डाला. वीडियो में 22 साल का एक लड़का बात कर रहा था. ख़बरों से ये भी पता चला कि घटनास्थल से सिर्फ़ 10 किलोमीटर दूर ही आदिल अहदम दार का घर था. आदिल ने विस्फ़ोटक पदार्थों से भरी स्कॉरपियो को सीरआपीएफ़ बस से टकरा दिया और अत्मघाती हमले में 42 बेक़सूर जवानों की जान ले ली.  

आदिल की ये तस्वीर कई न्यूज़ साइटों पर दिख रही है. 

NDTV

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक आदिल सालभर पहले जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था. घटना के बाद रिलीज़ किए गए वीडियो में वो कह रहा है: 

‘सालभर इंतज़ार करने के बाद मुझे जैश में शामिल होने का मौका मिला. जब तक ये वीडियो आप तक पहुंचेगा तब तक मैं जन्नत में रहूंगा. कश्मीरियों के लिए ये मेरा आख़िरी पैगाम है. जैश ने जंग जारी रखी है. आओ जैश में शामिल हो जाओ और आख़िरी जंग की तैयारी करो…’

आदिल अपने परिवारों और दोस्तों को इस्लाम के लिए अपनी शहीदी का जश्न मनाने को कह रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही कई ‘कश्मीरी और पाकिस्तानी’ सोशल मीडिया अकाउंट्स भी चालू हो गए और सोशल मीडिया पर जैश की सराहना कर दी गई. 

Scroll

काफ़िले के गुज़रने के लिए कड़ी थी सुरक्षा 

एक रिपोर्ट के अनुसार सीआरपीएफ़ जवानों के काफ़िले की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की गई थी. IEDs से बचाव के लिए RoP (Road Opening Party) ने सुरक्षा चेक की थी. किसी संभावित हमले के लिए चौकन्ना रहने के साथ ही सीआरपीएफ़ ने आम नागरिकों को भी उस रास्ते से गुज़रने की अनुमति दी थी, जिस रास्ते से उनका काफ़िला गुज़रने वाला था.

साआरपीएफ़ अधिकारियों का कहना है कि आदिल ने इसी मौके का फ़ायदा उठाया.    
रिपोर्ट्स के अनुसार 8 फरवरी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ा आतंकी हमला होने की आशंका जताई थी और एक नोटिस भेजा था.

Twitter

ट्रेनिंग/छुट्टियों से लौट रहे थे जवान 

सीआरपीएफ़ के 2547 जवान/अफ़सर 78 बसों, जीप और हथियारबंद गाड़ियों में जम्मू से दक्षिण कश्मीर की ओर जा रहे थे. इनमें से कुछ जवान छुट्टियों से लौट रहे थे और कुछ ट्रेनिंग पूरी कर के. पिछले 6 दिनों से जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद था इसीलिए जवान पोस्टिंग पर समय से नहीं पहुंच पाए थे.  

News Now

अंतर्राष्ट्रीय नेताओं ने की घटना की निंदा 

पुलवामा आतंकी हमले में जहां हर देशवासी की आंखें नम हैं, वहीं अंतर्राष्ट्रीय नेताओं और संगठनों ने भी हमले की निंदा की है. फ़्रांस, रूस, अमेरिका, भूटान, मॉरिशस के जनप्रतिनिधियों ने हमले पर शोक जताया है.


इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे