हिमाचल के किन्नौर ज़िले के नामग्या में हिमस्खलन में 5 जवान फंसे हुए हैं. 16 जवानों के दो दल, कल चीन से लगे शिपकी ला पास सेक्टर में पैट्रोलिंग कर रहे थे.
हिमस्खलन में कई जवान फंस गए थे. बहुत से जवानों को सुरक्षित निकाल लिया गया पर एक की मृत्यु हो गई.
ये हिमस्खलन डोग्री नाला में आया, जहां आमतौर पर हिमस्खलन नहीं होता.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, 6 जवान अभी भी बर्फ़ में फंसे हुए हैं. -15 डिग्री में आज सुबह फिर से Search Operation शुरू किया गया.
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि जब तक आख़िरी सिपाही नहीं मिल जाता, ऑपरेशन जारी रहेगा.
हम जवानों की सुरक्षा की कामना करते हैं.