उत्तर-पूर्व के 8 में से 5 राज्य कोरोना मुक्त जबकि अन्य 3 राज्यों में कोई नया पॉज़िटिव केस नहीं

Abhay Sinha

देश में कोरोना वायरस का ख़तरा अभी भी बना हुआ है. कई राज्य बुरी तरह इस ख़तरनाक वायरस की चपेट में हैं. ऐसे में भारत के उत्तर-पूर्व से बड़ी राहत की ख़बर सामने आई है. केंद्रीय मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि यहां आठ राज्यों में से पांच पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गए हैं. 

deccanherald

उन्होंने बताया कि सिक्किम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा अब कोरोना संकट से आज़ाद हो गए हैं. 

डॉ. सिंह ने कहा, ‘असम, मेघालय और मिज़ोरम अभी कोरोना मुक्त नहीं हुए हैं. हालांकि, इन तीनों राज्यों में कुछ दिनों से कोरोना को कोई नया मामला सामने नहीं आया है.’ 

बता दें, असम में 10, मेघायल में 11 और मिज़ोरम में महज़ 1 कोरोना वायरस का एक्टिव केस है. 

deccanherald

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां कोरोना के कम केस सामने आने का सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप है. पिछले छह सालों में उत्तर-पूर्व के विकास पर सरकार ने सबसे ज़्यादा ध्यान दिया है. 

‘इस आपातकाल के दौरान भी एयर कार्गो चालू था, आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होने दी गई. 30 मार्च से, आपूर्ति एयर इंडिया और भारतीय वायु सेना के माध्यम से इस क्षेत्र में पहुंचती रही. ये प्रधानमंत्री मोदी का निर्देश था कि पूर्वोत्तर, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और देश के द्वीप क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाए.’ 

elpasoinc

उन्होंने आगे कहा कि, ‘सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों में सरकारों ने कड़ी मेहनत की है और इस संकट के दौरान केंद्र के साथ सहयोग किया है. शिलांग में स्थित पूर्वोत्तर विकास परिषद ने इस अवधि के दौरान बेहतर समन्वय बनाए रखा.’ 

साथ ही सरकार ने लॉकडाउन से पहले ही पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना से संबंधित गतिविधियों के लिए शुरुआती चरण के तौर पर 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे