ओडिशा की महानदी में खोजा गया 500 साल पुराना मंदिर, 19वीं सदी में हो गया था जलमग्न

Dhirendra Kumar

ख़ोजकर्ताओं के एक समूह ने 15-16वीं शताब्दी के एक प्राचीन मंदिर को ढूंढ निकाला है, जो दशकों से जलमग्न था. इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (INTACH) की पुरातत्व सर्वेक्षण टीम ने दावा किया है कि उन्होंने कटक महानदी में एक प्राचीन जलमग्न मंदिर की ख़ोज की है.

INTACH के प्रोजेक्ट असिस्टेंट दीपक कुमार नायक के कई प्रयासों के बाद मंदिर का सफ़लतापूर्वक पता लगाया जा सका. जलमग्न मंदिर की चोटी कटक के पास पद्मावती क्षेत्र में बागेश्वर के पास बीच नदी में मिली.

Indiatimes

मंदिर के मस्तक की निर्माण शैली और निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि 60 फ़ीट ऊंचा ये जलमग्न मंदिर 15वीं शताब्दी के अंत या 16वीं शताब्दी के प्रारंभ का है. रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर का स्थान पहले से ज्ञात था और ये गर्मियों में दिखाई देता था. इसे 11 साल पहले अंतिम बार देखा गया था. INTACH ने पिछले साल की शुरुआत में महानदी घाटी की विरासत के डॉक्यूमेंटेशन पर अपनी परियोजना शुरू की थी. 

Indiatimes

स्रोत से समुद्र तक लगभग 1700 KM की दूरी तय करने वाली महानदी के रास्ते में पड़ने वाली सभी विरासतों का सर्वेक्षण पूरा होने के अंतिम चरण में है. जिन 800 स्मारकों का डॉक्यूमेंटेशन किया गया है उनकी रिपोर्ट कई भागों में अगले साल की शुरुआत में जारी की जाएगी. INTACH के राज्य संयोजक अमिय भूषण त्रिपाठी का कहना है कि यह भारत में किसी भी नदी पर किया गया अपनी तरह का पहला अध्ययन होगा और यह INTACH का पायलट प्रोजेक्ट है.

इस तरह के प्रोजेक्ट हमारी विरासत को संजोने के लिए बहुत ज़रूरी हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे