भारत में 53,045 कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 89 की मौत, 3 हज़ार से ज़्यादा पॉज़िटिव केस मिले

Abhay Sinha

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 53 हज़ार से ज्यादा हो गई है. बीते 24 घंटे में 3,561 संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं. वहीं, 89 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र और तमिलनाडु में बुधवार को देश में कुल मामलों के 50 फ़ीसदी कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. 

financialexpress

इस समय देश में 53,045 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,787 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस 35,923 हैं, जबकि 15,331 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. 

हर रोज़ बढ़ रहे कोरोना के केस- 

-महाराष्ट्र में बुधवार को 500 से ज़्यादा लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,758 हो गई है. अकेले मुंबई में 10 हज़ार से ज़्यादा लोग इस ख़तरनाक वायरस की चपेट में हैं. राज्य में सबसे ज़्यादा मौतें भी दर्ज की गई हैं, यहां अब तक 651 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. 

indiatvnews

महामारी के चलते प्रवासी मज़दूर अपने गृहराज्यों को लौट रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में कामगारों की कमी हो गई है, जिसके चलते राज्य सरकार ने 30 जून तक फ़ैक्टरी वर्करों से 12 घंटे काम करवाने को हरी झंडी दे दी है. हालांकि, मज़ूदर संघों ने इस कदम का विरोध किया है. उनका कहना है इससे बहुत से लोगों का रोज़गार ख़त्म हो जाएगा.   

-गुजरात में 6,625 लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं, 396 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. 

-बुधवार को दिल्ली में 428 नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,532 हो गया है. यहां 65 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. 

indiatoday

-तमिलनाडु में भी संक्रमितों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफ़ा हो रहा है. राज्य में बीते 24 घंटों में 771 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. एक दिन में ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4,829 हो गई है. वहीं, 35 लोगों की मौत हो चुकी है. 

-राजस्थान में 38 नए मरीज़ मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,355 हो गई है. राज्य में 95 लोगों की मौत हो चुकी है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे