पर्याप्त ऑक्सीजन न होने के कारण गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में 5 दिन में हुई 63 बच्चों की मौत

Akanksha Sharma

गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में पिछले पांच दिनों में 63 बच्चों की मौत हो गई है. इनमें से कई नवजात शिशु भी हैं.

Facebook

बताया जा रहा है कि ये मौतें अस्पताल में लिक्विड ऑक्सिजन की कमी की वजह से हुई हैं. ये अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही का ही नतीजा है कि इतने बच्चों की जान चली गई. 

हालांकि, प्रशासन ने इस बात से इंकार किया है कि ये मौतें अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी की वजह से हुई हैं. अस्पताल वालों का कहना है कि उनके पास पर्याप्त ऑक्सिजन सिलेंडर हैं. अस्पताल प्रशासन के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इन मौतों का ऑक्सिजन की कमी की वजह से होने से इंकार किया है. 

उधर, गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद का होने से मामले ने राजनीतिक तूल लेना भी शुरु कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जो कंपनी ऑक्सीजन की सप्लाई करती थी, उसपर अस्पताल का लगभग 63 लाख रुपए का बकाया था, जिसकी वजह से कंपनी ने अस्पताल को ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी थी.

Facebook

अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन की कमी की सूचना चिट्ठी के द्वारा अस्पताल प्रशासन, ज़िले के डीएम और उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को भी दी गई थी.

NDTV की ख़बर के अनुसार, अस्पताल को लिक्विड ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा एंड सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और उसके रिश्तेदारों के घर छापा मारा जा रहा है. कंपनी का मालिक मनीष भंडारी फ़रार है.

इधर, मेडिकल कॉलेज परिसर में कई संगठन और राजनीतिक दलों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हालात को देखते हुए ज़िला प्रशासन ने में अस्पताल में पुलिस बल को तैनात कर दिया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे